Home » आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का किया एलान, जानें कौन-कौन खिलाड़ी हैं शामिल

आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का किया एलान, जानें कौन-कौन खिलाड़ी हैं शामिल

by Rakesh Pandey
आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का किया एलान
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद आईसीसी ने बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। बेस्ट इलेवन में आईसीसी ने कप्तान रोहित शर्मा को जगह दिया है। वहीं, विकेट कीपर और ओपनर के तौर पर आईसीसी की पसंद क्विंटन डिकॉक बने हैं। इंडियन टीम के विराट कोहली और न्यूजीलैंड के डेरेल मिचेल अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं। पैट कमिंस को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। आईसीसी ने अपनी इस बेस्ट टीम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी जगह नहीं दी है। बता दें कि टूर्नामेंट में भारत उप विजेता रहा है।

आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में भारत के 6 खिलाड़ी

आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में भारत के 6, श्रीलंका का एक, न्यूजीलैंड का एक, दक्षिण अफ्रीका का एक और खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों शामिल किया गया। श्रीलंका के दिलशान मदुशंका, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और स्पिनर एडम जम्पा को शामिल किया गया। अफ्रीका के डि कॉक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले खिलाड़ी रहे। इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 9 पारियों में 552 रन बनाए।

आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का किया एलान

ऑस्ट्रेलिया के एमड जम्पा ने 23 और श्रीलंका के दिलशान मदुशंका ने 21 विकेट झटके। गौरतलब है कि जब भी कभी बड़ा इवेंट आईसीसी कराती है, तो टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान करती है। इस बार भी आईसीसी ने वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद 11 बेस्ट खिलाड़ियों से सजी बेस्ट इलेवन का ऐलान किया। आईसीसी की 2023 वर्ल्ड कप की बेस्ट इलेवन टीम में भारत से रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने किया शानदार प्रदर्शन
बेस्ट प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा शामिल हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 11 पारियां खेलीं। टीम इंडिया के इस पूरे सफर में रोहित शर्मा का रोल बेहद अहम रहा। रोहित ने कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी दिल जीतने वाला प्रदर्शन किया। ओपनर रोहित ने पूरे टूर्नामेंट में भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते ही भारतीय टीम का कई मैचों में रनरेट शुरुआत से ही जबरदस्त रहा। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए, जहां उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों में 131 रनों की तूफानी पारी खेलकर अजेय रहे।

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले विराट कोहली
इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड्स ब्रेक करके अहम भूमिका निभाई है। इस विश्व कप में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 11 पारियों में कुल 765 रन बनाए हैं, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम था, जिन्होंने 2003 में 11 मैच खेलते हुए 673 रन बनाए थे।

केएल राहुल व जडेजा ने भी किया प्रभावित
वहीं, इस टीम में केएल राहुल को भी जगह मिली है। राहुल ने पूरे टूर्नामेंट में कई महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, जैसे चेन्नई में नाबाद 97 रन और साथ ही बेंगलुरु में अपने घरेलू मैदान पर नीदरलैंड पर नियमित जीत में शतक। उन्होंने फाइनल में भारत के लिए सर्वाधिक 66 रन बनाए। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन दिया है। उन्हें क्रिकेट विश्व कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ बैटिंग करने का मौका तो नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में कमाल कर दिया। जडेजा ने अपनी लेफ्ट हैंड ऑर्थोडोक्स स्पिन गेंदबाजी से डच टीम के 2 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी। उन्होंने इस दौरान 27 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली।

शमी और बुमराह का रिकॉर्ड प्रदर्शन
शमी ने वर्ल्‍ड कप 2023 में 50 विकेट का आंकड़ा पार किया है और वो वर्ल्‍ड कप इतिहास में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बेस्ट प्लेइंग इलेवन में शमी का भी अहम नाम है। शमी वनडे इतिहास में एक पारी में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने हैं। शमी दुनिया के पहले गेंदबाज बने, जिन्‍होंने वर्ल्‍ड कप इतिहास में 4 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक सबसे अधिक डॉट बॉल फेंकी है। बुमराह ने 5 मैचों के दौरान 188 डॉट बॉल डाली है।

READ ALSO : ICC Men’s Cricket World Cup 2023: फाइनल में लाइव स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप के टूटे सारे रिकॉर्ड, इतने करोड़ ने देखा लाइव

Related Articles