Home » ICC Ranking: T-20 के नंबर वन ऑलराउंडर बने हार्दिक पांड्या, ICC ने जारी की रैंकिंग

ICC Ranking: T-20 के नंबर वन ऑलराउंडर बने हार्दिक पांड्या, ICC ने जारी की रैंकिंग

by Rakesh Pandey
International Cricket Council
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: ICC Ranking : टी-20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन का नतीजा खिलाड़ियाें के रैंकिंग पर देखने काे मिला हैं। बुधवार काे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की और से खिलाड़ियाें की रैंकिंग जारी की है। इसके तहत टी-20 प्लेयर्स रैंकिंग की ऑलराउंडर कैटेगरी में हार्दिक पांड्या टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस को पीछे छोड़ दिया। वहीं बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड 844 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर हैं। सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर कायम हैं। हार्दिक पांड्या की बात करें तो t20 विश्व कप में नंबर वन ऑलराउंडर बनने वाले वे पहले भारतीय बन गए हैं

 ICC Ranking : जानिए हार्दिक क्यों पहुंचे टॉप पर

रैंकिंग पर नजर डालें ताे 3 दिन पहले पंड्या ने विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम मौकों पर विकेट लेकर जीत दिलाने वाले हारदिक पांड्या का जलवा इस रैंकिंग में देखने काे मिला है। फाईनल में उन्हाेंने दक्षिण अफ्रिका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासन और डेविड मिलर को आउट किया। वर्ल्ड कप के 8 मैच में उन्होंने 11 विकेट लिए। बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 के मैच में उन्होंने नाबाद 50 रन बनाए थे। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 48 की औसत से 144 रन बनाए। यही वजह है कि नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं।

ICC Ranking : ट्रैविस हेड रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार

टी-20 के बल्लेबाजों की रैंकिंग में ट्रैविस हेड का अभी भी नंबर एक पर कब्जा बरकरार है। पिछली बार जब हेड नंबर वन बने थे, तब उनकी रेटिंग 844 थी, जो अभी भी उतनी ही है। भारतीय बैटर सूर्यकुमार यादव 838 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

ICC Ranking :बुमराह ने भी लगाई लंबी छलांग, लेकिन टॉप टेन से बाहर

टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने टॉप टेन की सूची से बाहर हैं। हालांकि उन्होंने बॉलिंग रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे बुमराह 12 स्थानों की छलांग लगाकर 12वें नबर पर पहुंच गए हैं। वहीं बॉलिंग रैंकिंग में टॉप-10 में दो भारतीय हैं।

1 भारत: हार्दिक पंड्या: 222
2 श्रीलंका: वनिन्दु हसरंगा: 222
3 ऑस्ट्रेलिया: मार्कस स्टोइनिस: 211
4 जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा: 210
5 बांग्लादेश: शाकिब अल हसन: 206
6 अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी: 205
7 नेपाल: दीपेंद्र सिंह ऐरी: 199
8 इंग्लैंड: लियाम लिविंगस्टोन: 187
9 दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम: 186
10 इंग्लैंड: मोईन अली: 174

Read Also-World Champion Indian Team: विश्व विजेता भारतीय टीम आएगी अपने घर बीसीसीआइ ने भेजा Chartered Plane

Related Articles