स्पोर्टस डेस्क : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आखिरकार वह मुकाम (ICC Test Ranking Bumrah) मिल ही गया, जिसके वह असल हकदार हैं। जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। बुधवार को जारी हुई टेस्ट रैंकिंग में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 3 खिलाड़ियों को पछाड़कर नंबर 1 रैंकिंग हासिल कर ली है। जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रैंकिंग में नंबर 4 पर थे, लेकिन पिछले दो टेस्ट मैचों में बुमराह ने 15 विकेट चटकाते हुए नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया। बता दें नंबर 1 बनने के साथ ही उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह का जलवा (ICC Test Ranking Bumrah)
विशाखापत्तनम में पहली पारी में 6/45 के शानदार प्रदर्शन सहित बुमराह के नौ विकेटों ने उन्हें पैट कमिंस, कैगिसो रबाडा और हमवतन रविचंद्रन अश्विन से आगे निकलने में मदद की है। अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और बिशन सिंह बेदी के बाद टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल करने वाले बुमराह अब अपने देश के चौथे गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपनी ही टीम के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन की बादशाहत को खत्म किया। अश्विन लंबे समय से नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए थे।
अब अश्विन तीसरे स्थान पर लुढ़क गए हैं। कागिसो रबाडा दूसरे और पैट कमिंस चौथे स्थान पर हैं।
विराट कोहली बने थे पहले एशियाई बल्लेबाज
विराट कोहली पहले ऐसे एशियाई बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में नंबर वन की पोजिशन हासिल की। अब जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में नंबर वन पर काबिज होने वाले दूसरे एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह पहले एशियाई गेंदबाज हैं जो कि तीनों ही फॉर्मेट में नंबर वन की पोजिशन हासिल करने में कामयाब हुए।
जसप्रीत बुमराह को यह मुकाम इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में 9 विकेट लेने के बाद मिला। फिलहाल जसप्रीत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 881 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन बने हुए हैं। बुमराह ने आर अश्विन को पछाड़कर नंबर वन का पायदान हासिल किया।
जायसवाल ने लगाई 37 अंकों की छलांग
बल्लेबाजों की सूची में विशाखापट्टनम में दोहरा शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 37 पायदान ऊपर चढ़कर 29वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि दूसरी पारी में शतक लगाने के बाद शुभमन गिल 14 पायदान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 38वें स्थान पर पहुंच गए। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली विशाखापट्टनम टेस्ट के बाद आठ स्थान ऊपर चढ़कर 22वें पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 76 और 73 रन की पारी खेली थी।