Home » IIT BHU and NIT Jamshedpur : आईआईटी बीएचयू व एनआईटी जमशेदपुर के बीच Partnership, अनुसंधान और नवाचार को मिलेगा नया मुकाम

IIT BHU and NIT Jamshedpur : आईआईटी बीएचयू व एनआईटी जमशेदपुर के बीच Partnership, अनुसंधान और नवाचार को मिलेगा नया मुकाम

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : आईआईटी बीएचयू और एनआईटी जमशेदपुर ने अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में एक नई साझेदारी की दिशा में कदम बढ़ाया है। बुधवार को, दोनों संस्थानों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य संस्थागत सहयोग को बढ़ावा देना है, जिसमें इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, और प्रबंधन के क्षेत्रों में अनुसंधान, प्रशिक्षण और उद्यमिता विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

संस्थागत सहयोग और परियोजनाओं की दिशा

आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा और एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने यह समझौता पत्र हस्ताक्षरित किया। इस साझेदारी का लक्ष्य संयुक्त परियोजनाओं को लागू करना है। इसके तहत, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियों से परियोजना प्रस्तावों की पेशकश की जाएगी। ये परियोजनाएं नागरिक इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान, विद्युत, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, सूचना प्रौद्योगिकी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, धातुकर्म और सामग्री जैसे प्रमुख क्षेत्रों में होंगी।

संस्थान के बीच ज्ञान और संसाधनों का आदान-प्रदान

प्रो. अमित पात्रा ने बताया कि इस समझौते से दोनों संस्थानों के बीच ज्ञान और संसाधनों का आदान-प्रदान भी होगा, जिससे विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों, और विशेषज्ञों के बीच अनुभव और जानकारी का साझा होगा। इस कार्यक्रम में एनआईटी जमशेदपुर के डॉ. कुणाल सिंह और डॉ. सुरजित कुंडू, साथ ही आईआईटी बीएचयू के प्रो. विकाश कुमार दुबे, प्रो. रजनेश त्यागी, प्रो. हीरालाल प्रमाणिक, प्रो. एसबी द्विवेदी, प्रो. संतोष कुमार सिंह, प्रो. सत्यब्रत जित, प्रो. अर्नब सरकार, प्रो. अमृतांशु पांडे, प्रो. वाईसी शर्मा, कुलसचिव राजन श्रीवास्तव, और प्रवक्ता स्वाति बिस्वास भी मौजूद थे।

Related Articles