New Delhi : कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने सोमवार, 2 जून 2025 को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भविष्य का रास्ता तय करने वाली प्रतिष्ठित जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। इस वर्ष, आईआईटी दिल्ली जोन के होनहार छात्र रजित गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 360 में से 332 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। आईआईटी कानपुर ने परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ही रविवार को टॉपर्स की बहुप्रतीक्षित रैंक लिस्ट भी सार्वजनिक कर दी।
इंजीनियर पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए जेईई एडवांस्ड में लहराया परचम
आईआईटी दिल्ली जोन से जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले रजित गुप्ता ने अपनी सफलता से पूरे कोटा शहर को गौरवान्वित किया है। रजित की इस असाधारण उपलब्धि के पीछे उनके परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।रजित गुप्ता के पिता बीएसएनएल में एक कुशल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी मां एक प्रतिष्ठित कॉलेज में गृह विज्ञान की प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। यह स्पष्ट है कि रजित को शिक्षा और इंजीनियरिंग का माहौल घर में ही मिला, जिसने उन्हें इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। यह जानकर और भी सुखद आश्चर्य होता है कि रजित के पिता दीपक गुप्ता ने भी 1994 में राजस्थान प्री इंजीनियरिंग परीक्षा (RPET) में 48वीं रैंक हासिल की थी। इस प्रकार, रजित न केवल अपने परिवार की शैक्षणिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, बल्कि उन्होंने कोटा के इतिहास में पहली बार जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करके एक नया अध्याय भी लिख दिया है।
हर वर्ष की भांति, इस बार भी रैंक सूची को विभिन्न श्रेणियों, लिंगों और जोन के आधार पर अलग-अलग तैयार किया गया है। इस वर्ष के शीर्ष छात्रों की सूची एक बार फिर यह साबित करती है कि कड़ी मेहनत और अटूट लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
जेईई एडवांस्ड के ऑल इंडिया टॉप 10
- रजित गुप्ता
- सक्षम जिंदल
- माजिद मुजाहिद हुसैन
- पार्थ मंदार वर्तक
- उज्ज्वल केसरी
- अक्षत कुमार चौरसिया
- साहिल मुकेश देव
- देवेश पंकज भैया
- अर्नव सिंह
- वडलमुडी लोकेश
रैंक निर्धारण का पैमाना
जेईई एडवांस्ड की रैंक सूची मुख्य रूप से छात्रों द्वारा प्राप्त किए गए कुल अंकों के आधार पर तैयार की गई है। यदि दो या दो से अधिक छात्रों के अंक समान पाए जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में टाई-ब्रेक नियम लागू किया जाता है। इस नीति के अंतर्गत गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र को वरीयता दी जाती है।
कैटेगरी के अनुसार ये रहे अव्वल
- GEN-EWS : राघव शर्मा
- OBC-NCL : मच्चा बलआदित्य
- SC : बिबास्वान विश्वास
- ST : सुमुख एम जी
- दिव्यांग कैटेगरी (CRL-PwD) : चुंचिकला श्रीचरण
- दिव्यांग कैटेगरी (GEN-EWS-PwD) : गुंडा जोश्मिता
- दिव्यांग कैटेगरी (OBC-NCL-PwD) : पार्थ बावनकुले
- दिव्यांग कैटेगरी (SC-PwD) : हेमंत गोडवे
- दिव्यांग कैटेगरी (ST-PwD) : सांग्ये नोर्फेल शेरपा
जोन के अनुसार उत्कृष्ट प्रदर्शन
- IIT बॉम्बे जोन : द्विजा पटेल
- IIT दिल्ली जोन : अरित्र मल्होत्रा
- IIT गुवाहाटी जोन : अर्चिता बांका
- IIT कानपुर जोन : श्रेष्ठा गुप्ता
- IIT भुवनेश्वर जोन : तमन्ना कुमारी
- IIT मद्रास जोन : श्रीनिथ्या देवराज
3 जून से शुरू होगी JoSAA काउंसलिंग
जेईई एडवांस्ड 2025 में सफल उम्मीदवार अब आईआईटी, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) और सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (GFTI) सहित अन्य संस्थानों में एडमिशन सिक्योर करने के लिए JoSAA 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. JoSAA के तहत शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 3 जून, 2025 से शुरू होगी. जोसा काउंसलिंग 2025 में शामिल हुए बिना सीट नहीं मिलेगी.
Read Also- Jharkhand JEE Advanced 2025 Topper : रांची का मो. अनस बना जेईई एडवांस्ड टॉपर