पलामू : मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में चनवारी के पास स्थित प्लॉट नंबर 886 में सरकारी जमीन (जीएम लैंड) पर अवैध रूप से बनाए गए 20 से 25 मकानों को चिन्हित किया गया है। नगर निगम की टीम ने बुधवार को मापी कर इन अतिक्रमण किए गए मकानों को चिह्नित किया और इन पर लाल निशान लगा दिए।
नगर निगम की इस कार्रवाई से उन लोगों में हड़कंप मच गया है जो वर्षों से इन मकानों में रह रहे हैं। निगम ने बताया है कि इन सभी मकानों में रहने वाले लोगों को जल्द ही नोटिस दिया जाएगा, जिसमें उन्हें स्वयं से मकान हटाने का निर्देश होगा। यदि वे निर्धारित समय सीमा में मकान नहीं हटाते हैं, तो निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्रवाई करेगा और अवैध निर्माण को गिरा दिया जाएगा।
इस कार्रवाई के लिए मेदिनीनगर सदर अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर पॉलीकार्प तिर्की के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी, जिसमें नोडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, निगम के सरकारी अमीन विकास कुमार और जमादार शेरान खान शामिल थे। टीम ने दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक मौके पर पहुंचकर मकानों की मापी की और स्थिति का जायजा लिया।
अधिकारियों के अनुसार, जिन मकानों को चिन्हित किया गया है वे सभी सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बने हैं और इनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की इस पहल को सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
इस कार्रवाई से इलाके के लोगों में चिंता की लहर दौड़ गई है। प्रभावित परिवारों का कहना है कि वे कई वर्षों से वहां रह रहे हैं और अब उनके सामने घर उजड़ने का संकट खड़ा हो गया है।