Home » आंध्र प्रदेश रेल हादसे का असर: 29 अक्टूबर को रवाना हुई ट्रेन अब तक रास्ते में

आंध्र प्रदेश रेल हादसे का असर: 29 अक्टूबर को रवाना हुई ट्रेन अब तक रास्ते में

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : आंध्र प्रदेश में हुए रेल हादसे के कारण परिवर्तित मार्ग से चलने वाली धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस 24 घंटे से ज्यादा देर से चल रही है। विलंब से चलने के कारण ट्रेन अब तक अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सकी है। दोपहर बाद पहुंचने की संभावना जतायी गई है। धनबाद से जानेवाली ट्रेन के न पहुंचने से एक नवंबर को अलेप्पी से चलने वाली ट्रेन नहीं चली। अब इस ट्रेन को दो नवंबर को चलाने की सूचना जारी की गई है। एक नवंबर की सुबह 6:00 बजे अलेप्पी से चलने वाली ट्रेन 22 घंटे विलंब से दो नवंबर की अलसुबह 4:00 बजे चलेगी।

15 घंटे देर से पहुंची बरौनी- कोयंबटूर स्पेशल, कल लेट आएगी

शनिवार की रात बरौनी से रवाना हुई बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन मार्ग परिवर्तन होने से 15 घंटे लेट से कोयंबटूर पहुंची। इस वजह से मंगलवार देर रात के बदले बुधवार अलसुबह 3:55 पर रवाना हुई। विलंब से चलने से दो नवंबर की देर रात धनबाद आने की संभावना है। बरौनी भी देर से पहुंचेगी।

धनबाद, गया और वाराणसी के बदले आसनसोल, पटना और छपरा होकर चलेगी शब्दभेदी एक्सप्रेस

कोलकाता से गाजीपुर सिटी के बीच चलने वाली शब्दभेदी एक्सप्रेस धनबाद, गया और वाराणसी के बदले आसनसोल, पटना और छपरा होकर चलेगी। दो नवंबर को चलने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस और वापसी में तीन नवंबर को चलने वाली 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। रेलवे की ओर से बताया गया कि वाराणसी में इंजन रिवर्सल हटाने के लिए अस्थायी रूप से मार्ग में बदलाव किया गया है।

READ ALSO : गाजा के सबसे बड़े जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर इजराइल का हमला, हमास कमांडर इब्राहिम बियारी मारा गया

Related Articles