रांची: राज्यसभा सांसद, मशहूर शायर और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी को रांची में “राष्ट्रीय वक्योफ द्धा” सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मुस्लिम बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, संगठनों और आध्यात्मिक गुरुओं द्वारा वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और अल्पसंख्यक अधिकारों के लिए किए गए योगदान हेतु दिया गया। मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में आयोजित इस सम्मान समारोह और आत्ममंथन बैठक में दर्जनों प्रबुद्धजन, सामाजिक नेता और कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोख्तार खान और मंज़ूर अंसारी ने की, जबकि संचालन नदीम खान और तनवीर अहमद ने किया।
वक्ताओं ने प्रतापगढ़ी के सामाजिक कार्यों और अल्पसंख्यकों की आवाज को बुलंद करने के प्रयासों की सराहना की। समारोह में झारखंड कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे, जिनमें जिनल गाला, शहज़ादा अनवर, वारिस क़ुरैशी और गुलाम रब्बानी शामिल थे। इस अवसर पर इमरान प्रतापगढ़ी को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों की रक्षा, अल्पसंख्यक हितों की सुरक्षा और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना था।