Home » जम्मू-कश्मीर में PM मोदी का विपक्षियों पर निशाना, कहा- नवयुवकों के हाथ में पत्थर थमाकर होते हैं खुश

जम्मू-कश्मीर में PM मोदी का विपक्षियों पर निशाना, कहा- नवयुवकों के हाथ में पत्थर थमाकर होते हैं खुश

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सबहेड– रैली में मोदी ने कांग्रेस, नेशनल कांग्रेस और PDP की सरकार को निशाने पर लेते कहा कि जैसे-तैसे कुर्सी पर कब्जा जमाकर, लोगों को लूटना इन सबका मकसद है। इनका सियासी एजेंडा है कि यहां की आवाम को उनके जायज हक से दूर रखा जाए।

सेंट्रल डेस्क: पीएम नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में रैली कर रहे है। अपनी जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर पीएम ने PDP, नेशनल कांग्रेस और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सबसे पहले पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता को पहले चरण में भारी मतदान के लिए बधाई दी।

जम्मू कश्मीर को बर्बाद करने के लिए तीन खानदान के लोग ही जिम्मेदार
अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि उम्मीद है कि जनता आगे भी बंपर वोटिंग करेगी। केंद्र शासित प्रदेश का भाग्य बदलने की बात करते हुए पीएम ने कहा कि पिछली बार जब मैं यहां आया था, तब कहा था कि इस राज्य को बर्बाद करने के लिए तीन खानदान के ही लोग जिम्मेदार है। मेरे इस बयान से ये लोग दिल्ली से लेकर जम्मू तक भड़के हुए है।

कुर्सी पर कब्जा जमाकर, सबको लूटना इन सबका मकसद-पीएम
राज्य की कांग्रेस, नेशनल कांग्रेस और PDP की सरकार को निशाने पर लेते हुए पीएम ने कहा कि जैसे-तैसे कुर्सी पर कब्जा जमाकर, आप सबको लूटना इन सबका मकसद है। ये इनका पैदाइशी हक है। इनका सियासी एजेंडा है कि यहां की आवाम को उनके जायज हक से दूर रखा जाए। पीएम ने बार-बार खानदानों का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होने जम्मू-कश्मीर को डर और अराजकता दी है, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इनके शिकंजे में नहीं रहने वाला है।

युवा इन खानदान के लोगों को दे रहे चुनौती

श्रीनगर में एक रैली में पीएम ने कहा कि लोग बंपर मतदान कर रहे है। यहां के युवा इन खानदान के लोगों को चुनौती दे रहे है। आज घाटी का नौजवान, जो कि 20, 25, 30 साल का है, इनमें से कई पढ़ाई-लिखाई से वंचित रह गए। इन्हें 10वीं-12वीं तक पहुंचने में अधिक समय लगा, इसकी वजह भी ये खानदान के लोग है। इन खानदानों ने अपनी सियासी दुकान चलाने के लिए नफरत का सामान बेचा। स्कूलों को बंद कर दिया गया। पहले से जो स्कूल थे, उनको जलाया गया। स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई नहीं होती थी। ये लोग इनके हाथों में पत्थर थमाकर खुश होते थे। अपने फायदे के लिए बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया।

Related Articles