Home » बेगूसराय : एसटीएफ एवं बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई में दो अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार

बेगूसराय : एसटीएफ एवं बेगूसराय पुलिस की कार्रवाई में दो अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बेगूसराय : अवैध हथियार एवं पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में बेगूसराय पुलिस ने बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ किए गए संयुक्त कार्रवाई में दो अपराधियों को एक लोडेड पिस्टल एवं तीन गोली के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि एफसीआई सहायक थाना क्षेत्र के बीहट खेमकरणपर टोला स्थित फायरिंग रेंज के सामने काला रंग के एफजेड मोटरसाईकिल पर सवार दो अपराधियों के किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए किसी का इंतेजार करने की गुप्त सूचना मिली थी।

जहां से बीहट गुरदासपुर पक्का टोला निवासी शिवम कुमार एवं बीहट गुरूदासपुर पीर स्थान निवासी सौरभ कुमार को एक देशी पिस्टल एवं तीन गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। सौरभ पर बरौनी थाना, चकिया सहायक थाना एवं एफसीआई सहायक थाना में हत्या सहित विभिन्न संगीन अपराध के सात मामले दर्ज हैं। शिवम पर चकिया सहायक थाना, बरौनी रेल थाना, एफसीआई सहायक थाना में हत्या सहित चार मामले दर्ज हैं।

14 जून 2021 को सिमरिया पंचायत-एक निवासी अरविंद सिंह के पुत्र नीरज कुमार की हुई हत्या मामले में पुलिस इन दोनों को तलाश रही थी। एसपी ने बताया कि समय पर पुलिस की त्वरित कारवाई से कुख्यात अपराधियों को हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles