संभलः उत्तर प्रदेश का कहानी प्लॉट हमेशा से फिल्मकारों के लिए पसंदीदा रहा है। जिसमें खूब मार-काट जैसी चीजें दिखाई जाती है। पर आप यकीन नहीं मानेंगे कि वाकई में उत्तर प्रदेश ऐसा ही है। एक मामूली सी बात पर यूपी के संभल में एक पिता ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद से ही परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके में वारदात की चर्चा है।
जिसने भी घटना के बारे में सुना वो चकित रह गया। यकीन करना मुश्किल है कि एक पिता ने रस्सी पर कपड़े सुखाए जाने को लेकर अपने खुद के बेटे की हत्या कर दी। फिलहाल हत्या का आरोपी पिता फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
पिता ने बेटे को कर दिया लहुलुहान
दरअसल घर के आंगन में रस्सी पर कपड़े सुखाए जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसी बात पर विवाद बढ़ता चला गया और धीरे-धीरे संघर्ष खूनी हो गया। पिता ने बेटे पर हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। आनन-फानन में परिजनों ने घायल बेटे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू हो गई है।
खबरों के अनुसार, संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले ऋषिपाल का अपनी बहू सविता से घर के आंगन में टंगी रस्सी पर कपड़े सुखाए जाने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद सविता ने अपने पति संतोष से शिकायत की। इसी बीच विवाद बढ़ता चला गया। इसी दौरान ऋषिपाल का दूसरा बेटा सोनपाल भी आ गया और अपने भाई से बहस करने लगा।
तीनों पिता-बेटों के बीच जमकर लाठियां चलीं। हंगामा और शोर इतना बढ़ गया कि आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मौजूदा लोगों के अनुसार, संतोष खून से लथपथ पड़ा हुआ था, परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद जानकारी मिलते ही में पर पुलिस बल पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली।
फिलहाल पिता ऋषिपाल और बेटा सोनपाल फरार है। इस मामले में एएसपी अनुकृति ने बताया कि मृतक की पत्नी का अपने ससुर और देवर के साथ कपड़े सुखाने को लेकर विवाद हुआ। जिसकी वजह से ऋषिपाल, सोनपाल और संतोष में कहासुनी हो गई। इसके बाद लाठी-डंडों से हुई लड़ाई में संतोष की जान चली गई। इस मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है।