Home » IND Vs IRE, T-20 Match: भारत ने दूसरे टी-20 में आयरलैंड को 33 से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की

IND Vs IRE, T-20 Match: भारत ने दूसरे टी-20 में आयरलैंड को 33 से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

 

डबलिन: भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में 33 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन व रिंकू सिंह की तूफानी बल्लेबाजी की वजह से पांच विकेट पर 185 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसका पिछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में 152 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, बुमहराह व विश्नोई ने 2-2 विकेट हासिल किया।
186 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब देखने को मिली. टीम 19 के स्कोर पर 2 झटके कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लॉरकेन टकर के रूप में लगा जिनको प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद 28 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका हैरी टेक्टर के रूप में लगा जो 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहले 6 ओवरों में आयरिश टीम सिर्फ 31 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी।

एंड्रयू बालबर्नी ने एक छोर से संभाली पारी, दूसरी तरफ से गिरते रहे विकेट:
आयरलैंड की पारी को इस मुश्किल हालात से निकालने का जिम्मा ओपनिंग बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी ने उठाया और कर्टिस कैंफर के साथ चौथे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की। 63 के स्कोर पर आयरलैंड को चौथा झटका कैंफर के रूप में लगा जो 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहां से बालबर्नी को जॉर्ज डॉकरेल का साथ मिला और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 30 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी देखने को मिली।
बालबर्नी व डॉकरेल के बीच साझेदारी 115 के स्कोर पर उस समय खत्म हुई जब डॉकरेल रन आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद अर्शदीप सिंह ने एंड्रयू बालबर्नी को 72 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर आयरलैंड की हार को निश्चित कर दिया। इसके बाद मार्क अडायर ने जरूर 14 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके और इस प्रकार आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी

भारत की बल्लेबाजी का दिखा दम:

टी-20 के दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबार आयरलैंड के गेदबाजों पर भारी दिखे। इस मैच में उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। ओपनिंग करने उतरे गायकवाड़ ने इस मैच में 43 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि संजू सैमसन ने मध्यक्रम में 26 गेंदों में 40 रनों की तेज पारी खेलने के साथ स्कोर को गति देने का काम किया था। जबकि अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे रिंकू सिंह ने शिवम दुबे के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 28 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 185 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। आयरलैंड की तरफ से गेंदबाजी में बैरी मैकार्थी ने 2 जबकि मार्क अडायर, क्रेग यंग और बेंजामिन व्हाइट ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Related Articles