Home » IND vs IRE: टीम और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, बुमराह की कप्तानी में उतरेगी भारतीय टीम

IND vs IRE: टीम और आयरलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज, बुमराह की कप्तानी में उतरेगी भारतीय टीम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

डबलिन: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज गंवाने के बाद अब टीम इंडिया आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला आज शुक्रवार (18 अगस्त) को खेला जाएगा। यह सीरीज भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में ज्यादातर युवा खिलाडियों को शामिल किया गया है, और सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करीब 1 साल बाद चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहे हैं और इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी वहीं करेंगे. वहीं पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड की कमान संभालेंगे। भारत और आयरलैंड का पहला टी-20 मैच स्पोर्ट्स चैनल स्पोर्ट्स18 पर प्रसारित किया जाएगा।

बुमराह के लिए ये फिटनेस की परीक्षा भी होगा:

वैसे पहले टी-20 मैच के दौरान सबकी निगाहें भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह पर होंगी। तेज गेंदबाज बुमराह करीब 11 महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं। बुमराह इस मुकाबले के जरिए अपनी फिटनेस साबित करने का प्रयास करेंगे, 29 वर्ष के बुमराह को पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में कमर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ था। इसके बाद उनकी सर्जरी कराई गई। बुमराह न सिर्फ इस सीरीज में टीम के कप्तान हैं बल्कि यह सीरीज एशिया कप और विश्वकप के लिए उनकी फिटनेस की परीक्षा भी होगी।

IND vs IRE पहले टी-20 में आईपीएल के कुछ इन नए प्लेयर्स जा डेब्यू:

टीम इंडिया में आईपीएल के स्टार ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा है डेब्यू करने वाले है, लेकिन नजरें बुमराह पर होंगी। क्योंकि वे काफी लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

 READ ALSO : IND vs WI 4th T20I : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का शानदार अर्धशतक

टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम:

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडैर, कर्टिस कैंफर, गेरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोसुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लॉर्केन टकर, थेओ वन वोइरकॉम, बेन वाइट और क्रैग यंग।

Related Articles