स्पोर्ट्स डेस्क: (Ind vs SA 2nd ODI) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया। मेजबान साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत पर 8 विकेट की जीत हासिल की। इस जीत से 3 मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गई है। अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं, यानी कि विनर का फैसला 21 दिसंबर को पार्ल में होने वाले तीसरे और निर्णायक मुकाबले से होगा। गकबेराह के सेंट जॉर्ज पार्क में दोनों टीमें आमने-सामने हुई।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 46.2 ओवर में 211 रन पर सिमट गई थी।
टोनी डी जॉर्जी ने शतक जड़ कर दिलाई जीत
मेजबान टीम ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। (Ind vs SA 2nd ODI) इसी जीत के साथ टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 1-1 से बराकर कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया 46.2 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 45 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। अफ्रीकन बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 109 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
यह उनके वनडे करियर का पहला शतक था। उनकी शतकीय पारी के चलते दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत की दहलीज पर पहुंची। टोनी डी जॉर्जी ने डुसेन के साथ बेहतरीन अर्द्धशतकीय साझेदारी की थी।
साउथ अफ्रीका ने जीता था टॉस
Ind vs SA 2nd ODI: भारतीय टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी की। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने डेब्यू किया है। टी20 के स्टार रिंकू आज वनडे में अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं। पिछले मुकाबले में साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिला था और एक लो स्कोरिंग मैच में उन्होंने नाबाद अर्द्धशतक जड़ा था।
भारत ने दिया 212 रन का टारगेट
टीम केबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनर साई सुदर्शन (62 रन) और कप्तान केएल राहुल (56 रन) ने अर्द्धशतक जमाए। (Ind vs SA 2nd ODI) शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट चटकाए। ब्युरन हेन्ड्रिक्स और केशव महाराज को 2-2 विकेट मिले।
Ind vs SA 2nd ODI दोनों टीमों की प्लेइंग-11
Ind vs SA 2nd ODI दक्षिण अफ्रीका: टोनी डि जोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, ब्यूरेन हेंड्रिक्स।
Ind vs SA 2nd ODI भारत: केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
भारतीय पारी में लड़खड़ाहट
केएल राहुल ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और वह 64 गेंदों में 56 रन बनाने के बाद आउट हो गए। उन्होंने एक छक्का लगाया। वहीं, भारत को बड़ा झटका रिंकू सिंह के तौर पर लगा, जिन्होंने 14 गेंदों में 17 रन की पारी खेली। रिंकू ने 2 चौके और 1 छक्का मारा। उन्हें महाराज ने 37वें ओवर में स्टंप कराया। इससे पहले संजू सैमसन 23 गेंदों में 12 रन बनाए। सैमसन को ब्यूरन हेंड्रिक्स ने 32वें ओवर में बोल्ड कर दिया। उन्होंने राहुल के संग चौथे विकेट के लिए 22 रन जोड़े।
पावरप्ले में साउथ अफ्रीका की संभली शुरुआत
212 रन का टारगेट चेज कर रही साउथ अफ्रीका की टीम ने संभली शुरुआत की थी। अफ्रीकी ओपनर्स ने बड़े शॉट के लिए खराब बॉल का इंतजार किया। (Ind vs SA 2nd ODI) मैच ने मुकेश कुमार की बाहर जाती बॉल पर ऋतुराज गायकवाड ने स्लिप पर उनका कैच छोड़ा था। शुरुआती 10 ओवर में खेल में साउथ अफ्रीकी टीम ने धीमी गति से रन बनाए, लेकिन विकेट बचाने में कामयाब रही। वहीं 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 39/0 रहा।
केएल राहुल ने खेल से पहले बताया था प्लान
मैच से पहले केएल राहुल ने कहा, हमें नहीं पता पिच कैसी रहेगी। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा। विकेट अच्छा दिख रहा है। टी20 खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया यह थी कि अच्छी गति और उछाल मिलेगी। उम्मीद है कि बोर्ड पर रन बनेंगे और उन पर दबाव बनेगा। पहले मुकाबले में जो हुआ उसपर बात करते हुए राहुल ने कहा, उस तरह के खेल में आप ज्यादा बात नहीं करते हैं। गेंदबाजों को श्रेय देते हैं और अगले गेम के लिए आगे बढ़ते हैं। तीन वनडे कम समय में हैं और अगले गेम पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। एक बदलाव है, श्रेयस टेस्ट टीम में शामिल होने के लिए वापस चले गए हैं और रिंकू ने पदार्पण किया है।
READ ALSO: IPL Auction: आस्ट्रेलिया के तेज गेदबाज Mitchell Starc 24.75 कराेड़ में बिके