Home » केपटाउन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 7 विकेट से हराया

केपटाउन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 7 विकेट से हराया

by Rakesh Pandey
IND vs SA 2nd Test
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम ने केपटाउन में इतिहास रचते हुए दूसरे टेस्ट मैच को अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले (IND vs SA 2nd Test) को जीतकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 बराबरी पर खत्म किया। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मेजबान टीम के लिए पेसर कैगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी और नांद्रे बर्गर ने बेहतरीन गेंदबाजी की, तो वहीं भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और युवा गेंदबाज मुकेश ने साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर अलग ही छाप छोड़ी।

IND vs SA 2nd Test: कैसा रहा मैच का हाल?

साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए 6 विकेट 15 रन देकर लिए और पूरी अफ्रीका की टीम 55 रन पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर 98 रनों की अफ्रीका पर बढ़त हासिल की। इस दौरान टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज विराट कोहली रहे, जिनके बल्ले से 46 रनों की पारी निकली।

दूसरी पारी में दोनों टीमों का प्रदर्शन

इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 153 रन बनाए और 98 रन की लीड ली। दूसरी पारी में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने कमाल किया और 6 विकेट लिए। इस पारी में अफ्रीका की टीम 176 रन पर ढेर हो गई। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और टीम इंडिया ने 7 विकेट रहते इस मुकाबले को जीत लिया। भारत को मिला 79 रनों का लक्ष्य जो उसने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

पहली बार केपटाउन में साउथ अफ्रीका को शिकस्त

टीम इंडिया पहली बार केपटाउन में साउथ अफ्रीका को रेड बॉल में शिकस्त दे पाई है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए 6 मुकाबले में 4 पर मेजबान टीम ने जीत दर्ज की है। जबकि, दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर साल 1993 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था। वहीं, अब आखिरकार रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 7 वें मैच में प्रोटियाज पर जीत दर्ज कर के 31 साल के सूखे को खत्म कर दिया है।

केपटाउन में भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट का रिकॉर्ड

साल 1993 – टेस्ट मैच ड्रॉ
साल 1997 – भारत को 282 रन से मिली हार
साल 2007 – भारत 5 विकेट से हारा
साल 2011 – मैच ड्रॉ पर हुआ समाप्त
साल 2018- भारत 72 रन से हारा
साल 2022- भारत को 7 विकेट से मिली हार
साल 2024- भारत को 7 विकेट से मिली जीत

टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को मिली थी हार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से बेहद ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला था। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से खराब प्रदर्शन किया था। इस वजह से अफ्रीका टीम ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 32 रनों से जीत दर्ज की। जबकि, सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज तेज गेंदबाजों के दम पर दर्ज की।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मैच

ये मैच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मैच साबित हुआ, जो डेढ़ दिन भी नहीं चला। इतना ही नहीं, किसी भी टेस्ट मैच का नतीजा गेंदों के हिसाब से सबसे कम गेंदों में निकला है। केपटाउन में टीम इंडिया की ये ऐतिहासिक जीत भी है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका केपटाउन टेस्ट मैच 642 गेंदों में समाप्त हो गया। इस मैच में कुल 33 विकेट गिरे, जिसमें 20 विकेट साउथ अफ्रीका और 13 विकेट टीम इंडिया के थे।

READ ALSO: पुनिया के बाद अब विनेश फोगाट ने कर्त्तव्य पथ की सड़क पर छोड़े अपने मेडल, जानिए पूरी खबर

Related Articles