Home » 2036 में भारत कर सकता है ओलंपिक की मेजबानी, प्रक्रिया शुरू

2036 में भारत कर सकता है ओलंपिक की मेजबानी, प्रक्रिया शुरू

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने आईओसी को पत्र लिखा और ओलंपिक खेलों की मेजबानी की इच्छा व्यक्त की। पीएम मोदी ने सितंबर में न्यूयॉर्क के इनडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि बहुत जल्द आप भारत में भी ओलंपिक देखेंगे।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्टस डेस्क। भारत 2036 में ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों को होस्ट करना चाहता है। इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ाते हुए भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति को पत्र लिखा गया है। केंद्रीय खेल मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने 1 अक्तूबर को आईओसी को पत्र लिखा और ओलंपिक खेलों की मेजबानी की इच्छा व्यक्त की।

भारत पहले भी जता चुका है मेजबानी की इच्छा

भारत पहले भी 2036 में खेलों की मेजबानी की इच्छा जता चुका है। कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विभिन्न मंचों पर अपने इरादे जाहिर किए है। पीएम मोदी जब सितंबर में अमेरिका दौरे पर थे, उन्होंने वहां न्यूयॉर्क के इनडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि अभी कुछ दिनों पहले ही पेरिस ओलंपिक का समापन हुआ है। अगले ओलंपिक का मेजबान अमेरिका है। बहुत जल्द आप भारत में भी ओलंपिक देखेंगे।

लाल किले से क्या कहा था मोदी ने

पीएम ने अपने भाषण में कहा था कि 2026 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत हर संभव प्रयास कर रहा है। इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से भी देश को संबोधित करते हुए कहा था कि 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

विकास को मिलेगा बढ़ावा

पीएम ने बताया था कि आईओए ने ओलंपिक के आयोजन को भारत में किए जाने को लेकर आईओसी के भावी मेजबान आयोग के साथ बातचीत शुरू कर दी है। मुंबई में आईओसी के 141वें सत्र में पीएम ने इस बात पर जोर दिया था कि ओलंपिक की मेजबानी, भारतीयों का सदियों पुराना सपना और आकांक्षा है। इसलिए इसमें हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अगर ऐसा होता है, तो देश में आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही भारत में खेल के बुनियादी ढांचे को उन्नत कर सकता है, पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है और अगली पीढ़ी के एथलीटों को प्रेरणा भी मिलेगी।

आईओसी के अध्यक्ष ने कहा- भारत मजबूत दावेदार

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने भी इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि भारत की दावेदारी मजबूत है। ओलंपिक की मेजबानी एक परिवर्तनकारी अवसर के रूप में देखी जा सकती है।

अन्य देशों ने भी की हैं मेजबानी की दावेदारी

बता दें कि 2028 में ओलंपिक की मेजबानी अमेरिका करेगा। इसके बाद 2032 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओलंपिक खेलों की मेजबानी की जाएगी। भारत के साथ ही 2036 में कई अन्य देशों ने भी ओलंपिक की मेजबानी के लिए दावेदारी भेजी है। इसमें भारत के साथ-साथ 9 अन्य देश भी शामिल है, जिसमें मेक्सिको, इंडोनेशिया, तुर्की, पोलैंड, मिस्त्र और दक्षिण कोरिया जैसे देश है। हांलाकि चयन की यह प्रक्रिया कठोर होती है, जिसका नेतृत्व आईओसी के फ्यूचर होस्ट कमीशन द्वारा किया जाता है।

Related Articles