खेल डेस्क/India Tour of Srilanka 2024: आगामी 26 जुलाई से भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा शुरू हो रहा है। तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज का शेड्यूल श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने जारी कर दिया। दौरे से पहले श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा ने टी-20 की कप्तानी छोड़ दी है। हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर के लिए यह पहली सीरीज होगी। इसी मैच से श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या कोच के रूप में करियर शुरू कर रहे हैं।
India Tour of Srilanka 2024: वनडे सीरीज एक अगस्त से शुरू होगा
टी-20 सीरीज का पहला मैच 26 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जायेगा। वनडे सीरीज एक अगस्त से शुरू होगा। वनडे का पहला मैच एक अगस्त कोलंबो में होगा। दोनों सीरीज के लिए अभी तक टीमों को एलान नहीं किया गया।
India Tour of Srilanka 2024: कोच के रूप में गौतम गंभीर का पहला मैच
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर बने है। दो दिन पहले उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है। कोच रूप में यह पहला मैच गौतम गंभीर को होगा। राहुल द्रविड़ जगह गौतम गंभीर लेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक होगा।
India Tour of Srilanka 2024: वनडे में राहुल व टी20 में पंड्या हो सकते हैं कप्तान
रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास ले लिया है। अभी तक टी 20 कप्तान का चयन नहीं किया गया है। टीम की कमान बीसीसीआई हार्दिक पंड्या को सौंप सकती है। वह टीम के वाइस कैप्टन है। विकेटकीपर बैटर केएल राहुल वनडे टीम की कप्तानी मिल सकती है। टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सीनियर प्लेयर रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकती है।
India Tour of Srilanka 2024: दोपहर में वनडे, शाम को खेले जाएंगे टी20 मैच
आगामी 26 जुलाई से भारत का श्रीलंका का मैच शुरू होगा। 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जायेंगे। वनडे दोपहर में और टी 20 के मैच शाम में खेले जायेंगे। सभी टी 20 मुकाबले पल्लेकेल में होंगे। वहीं सभी वनडे मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे।
भारत-श्रीलंका का टी20 का शेड्यूल
मैच जगह डेट
पहला टी20 – पल्लेकेल -26 जुलाई
दूसरा टी20 – पल्लेकेल- 27 जुलाई-
तीसरा टी20- पल्लेकेल -29 जुलाई
वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच जगह डेट
पहला वनडे -कोलंबो -1 अगस्त
दूसरा वनडे- कोलंबो- 4 अगस्त
तीसरा वनडे- कोलंबो- 7 अगस्त
Read also:- Rahul Dravid Refused BCCI: राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई को कर दिया मना, इस फैसले को लोग बता रहे महान