Home » India Trade Promotion Organisation complex : जानें पीएम मोदी की ओर से उद्घाटित कन्वेंशन सेंटर “भारत मंडपम” की क्या है खासियत

India Trade Promotion Organisation complex : जानें पीएम मोदी की ओर से उद्घाटित कन्वेंशन सेंटर “भारत मंडपम” की क्या है खासियत

by Rakesh Pandey
PM modi News, India Trade Promotion Organization complex, Bharat Mandapam inaugurated by PM Modi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में नए इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (India Trade Promotion Organisation complex) का उद्घाटन किया। इसे ‘भारत मंडपम’ नाम दिया गया है। 123 एकड़ में फैले इस मंडप को जी-20 देशों की बैठक के लिए तैयार किया गया है इसकी जानकारी पीएम मोदी ने दी।

           

उन्होंने कहा कि इसकी भव्यता दुनिया देखेगी। आगामी सितंबर में जी-20 देशों के शीर्ष नेताओं की बैठक ‘भारत मंडपम’ में आयोजित होगी। ऐसे में यह मंडल देश के लिए गौरव साबित होने जा रहा है। यह दुनिया देखेगी।

       

27 सौ करोड़ की लागत से हुआ है तैयार :
इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। लगभग 123 एकड़ के भूभाग में फैले परिसर में देश की सबसे बड़ी बैठकें, सम्‍मेलन और प्रदर्शनी आयोजित की जा सकेंगी।

       

सात हजार लोगों की क्षमता :
इस परिसर में बहुउद्देश्‍यीय हॉल और प्‍लेनरी हॉल की संयुक्‍त क्षमता 7,000 लोगों की है, जो ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस से अधिक है। इसके शानदार एम्‍फीथियटर में 3,000 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है।

         

विश्व के टॉप टेन कन्वेंशन सेंटर में से एक है यह :
आयोजनों के लिए उपलब्‍ध स्‍थान के मामले में ‘भारत मंडपम’ विश्‍व के शीर्ष प्रदर्शनी व सम्‍मेलन केंद्रों में से एक है। इसमें सम्‍मेलन केंद्र, प्रदर्शनी हॉल और एम्‍फीथियेटर सहित कई अत्‍याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। इस सम्‍मेलन केंद्र को प्रगति मैदान परिसर के केंद्र स्थल के रूप में विकसित किया गया है।

         

पीएम मोदी ने की पूजा
मोदी ने बुधवार को प्रगति मैदान में पुनर्विकसित भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) परिसर में इसके आधिकारिक उद्घाटन से पहले “पूजा” की। उन्होंने परिसर के निर्माण में शामिल मजदूरों से बातचीत की और उन्हें सम्मानित किया।

         

Read Also : नाइजर में तख्तापलट : राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को सत्ता से बेदखल कर सेना ने संभाली कमान, अमेरिका ने जतायी नाराजगी

Related Articles