Home » India Vs Australia 4th T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर पांच मैच की श्रृंखला में 3-1 की बढ़त हासिल की

India Vs Australia 4th T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर पांच मैच की श्रृंखला में 3-1 की बढ़त हासिल की

by Rakesh Pandey
India Vs Australia 4th T20
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रायपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया इसमें भारत में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराकर इस श्रृंखला में 3-1 की बढ़त बना ली है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 174 रन बनाए। इसके जवाब में कंगारू टीम 154 रन पर सिमट गई और इस मैच के साथ सीरीज भी हार गई। वही इस सीरीज में जीत के साथ ही भारत में वर्ल्ड कप में मिले हर का बदला ऑस्ट्रेलिया से ले लिया है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच तीन दिसंबर को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर भारी पड़े भारतीय स्पिनर:

भारत की जीत में सबसे ज्यादा योगदान स्पिन गेंदबाजों का था। ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती चार विकेट भारतीय स्पिनर्स ने ही लिए थे। अक्षर पटेल ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। रवि बिश्नोई और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, भारतीय स्पिनर्स ने बेहद कंजूसी के साथ गेंदबाजी की और अक्षर-रवि ने मिलकर आठ ओवर में 33 रन दिए और चार विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 36 रन कप्तान मैथ्यू वेड ने बनाए। ट्रेविस हेड ने 31 और मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रन का योगदान दिया। बेन मैकडरमॉट और टिम डेविड ने 19-19 रन का योगदान दिया।

भारत की ओर से रिंकू सिंह ने बनाया सबसे अधिक रन:

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 46 रन रिंकू सिंह ने बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 37 और जितेश शर्मा ने 35 रन का योगदान दिया। ऋतुराज गायकवाड़ 32 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारिसस ने तीन और तनवीर सांघा-जेसन बेहरनडॉर्फ ने दो-दो विकेट लिए। एरोन हार्डी को एक विकेट मिला। इस मुकाबले में टीम इंडिया आखिरी दो ओवर में सिर्फ 13 रन बना पाई और पांच विकेट गंवा दिए। इसी वजह से भारत का स्कोर 200 रन के करीब नहीं पहुंच सका।

READ ALSO : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जाने किसे मिली टीम में जगह, कौन हुआ बाहर

Related Articles