खेल डेस्क : टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच आज यानि 27 जुलाई 2023 को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में भिड़ेंगी। टीम इंडिया टेस्ट सीरीज की तरह वनडे सीरीज में भी विजयी शुरुआत करना चाहेगी। वहीं मेज़बान टीम की नजरें भी जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करने पर रहेंगी।
टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे में कई खिलाड़ियों पर निगाहें टिकी हैं। विकेटकीपिंग के लिए ईशान किशन और संजू सैमसन के बीच प्रतिस्पर्धा है। इसके अलावा सलामी बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी दावेदार हैं। मुकेश कुमार, उमरान मलिक टीम में वापसी कर सकते हैं। वहीं नंबर चार पर श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव खेल सकते हैं। हालांकि, पिछले तीन वनडे मुकाबलों में वे पहली गेंद पर ही शून्य रन बनाकर आउट हुए हैं। बता दें कि हार्दिक पांड्या इस सीरीज में टीम इंडिया के उप कप्तान होंगे।
वनडे सीरीज के लिए यह है भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, उमरान मलिक।
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
शाही होप (कप्तान), रवमैन पौवेल (उप कप्तान), एलिक अथनॉज, यानिक कारिया, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिरमॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, कायल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमेस।
जानें, वनडे सीरीज का शेड्यूल: किस दिन और कहां
पहला वनडे : 27 जुलाई, बारबाडोस – शाम 7 बजे
दूसरा वनडे : 29 जुलाई, बारबडोस – शाम 7 बजे
तीसरा वनडे : 1 अगस्त, त्रिनदाद – शाम 7 बजे