Home » भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट : बारिश ने भारत के क्लीन स्वीप की उम्मीदों पर पानी फेरा, 1-0 से जीती सीरीज

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट क्रिकेट : बारिश ने भारत के क्लीन स्वीप की उम्मीदों पर पानी फेरा, 1-0 से जीती सीरीज

by Rakesh Pandey
IND vs WI Test Match, India-West Indies Test Cricket, Rain dashes India's clean sweep
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच पांचवें दिन सोमवार को बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश के कारण आखिर में मैच रोकना पड़ा और इसे ड्रॉ घोषित कर दिया गया। भारत ने इस तरह से दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीत ली है। इस बारिश ने क्लीन स्वीप कर भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के तीसरे चक्र के लिए कुछ महत्वपूर्ण अंक जुटाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

डब्ल्यूटीसी के पहले दो चक्र के फाइनल में पहुंचने वाले भारत ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच को पारी और 141 रन से जीता था। इस जीत के साथ नये चक्र की शानदार शुरुआत की थी।

सुबह से ही होती रही बारिश, ड्रेसिंग रूम में बीता खिलाड़ियों का समय
मैच के पांचवें और अंतिम दिन सुबह से ही मूसलाधार बारिश होती रही जिसके कारण खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में ही समय बिताना पड़ा। लंच के निर्धारित समय से कुछ देर पहले बारिश रुक गयी और बादल भी छंट गये जिसके बाद अंपायरों ने भारतीय समयानुसार 11 बजकर 10 मिनट पर खेल शुरू करने की घोषणा की। अभी खिलाड़ी मैदान पर उतर पाते कि फिर बादल घिर आये और बारिश होने लगी।

अंपायरों ने इसके बाद दोनों कप्तानों की सहमति से भारतीय समयानुसार 12 बजकर 20 मिनट पर मैच ड्रॉ समाप्त करने की घोषणा की। इस बीच जब बारिश थम रही थी तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देकर समय बिताया।

चौथे दिन भी बाधित हुआ था खेल
मैच के चौथे दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित हुआ था जिसमें वेस्टइंडीज ने 365 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 76 रन बनाये थे। वेस्टइंडीज इस तरह से लक्ष्य से अभी 289 रन पीछे है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय जर्मेन ब्लैकवुड 20 और सलामी बल्लेबाज तेगनारायण चंद्रपाल 24 रन पर खेल रहे थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 121 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 438 रन बनाये थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की चौथे दिन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर आउट कर दिया था।

चौथे दिन सिराज ने पांच विकेट झटक जगाई थी उम्मीद
वेस्टइंडीज ने चौथे दिन अपनी पहली पारी चार विकेट पर 229 रन से आगे शुरू की थी लेकिन सिराज ने सुबह के सत्र में पांच विकेट लेकर भारत की जीत की उम्मीद जगा दी थी। सिराज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 60 रन देकर पांच विकेट लिए थे। कप्तान रोहित शर्मा (57) और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (नाबाद 52) के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन पर समाप्त घोषित कर वेस्टइंडीज के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। अब इन दोनों टीम के बीच तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखलाएं खेली जाएंगी।

Read Also : माता की मूर्ति दिन में तीन बार बदल जाती है, जानें- उत्तराखंड में माता धारी देवी मंदिर के बारे में मान्यता और रहस्य !

Related Articles