नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। मेन इन ब्लू ने जीत के साथ वर्ल्ड कप की शुरुआत की। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 199 पर ऑलआउट हो गई और भारत को 200 रन का टारगेट दिया।
भारत ने लगातार चौथी बार जीता वर्ल्ड कप का पहला मैच
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 46 और डेविड वॉर्नर ने 41 रन बनाए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 28 और मार्नस लाबुशेन ने 27 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए और वह सबसे किफायती गेंदबाज भी रहे। कुलदीप यादव और बुमराह को 2-2 विकेट मिले। अश्विन, सिराज और हार्दिक को 1-1 विकेट मिला।
97 रन बनाकर नाबाद रहे केएल राहुल
केएल राहुल ने छक्के से मैच खत्म किया। वह 97 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा विराट कोहली ने 85 रन बनाए। 200 रन के टारगेट के जवाब में टीम इंडिया ने 2 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने 165 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रोहित शर्मा, ईशान किशान और श्रेयस अय्यर खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। वहीं, हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट लिया।
तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरी थी टीम इंडिया
चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार कोई वर्ल्ड कप का मैच हारी। टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरी थी। शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। पहली बार ऐसा हुआ जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में हार मिली हो। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2003, 2007, 2011, 2015 और 2019 में क्रमशः पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, जिम्बाव्बे, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को हराया था, लेकिन इस बार टीम इंडिया से हार के बाद पहले मैच में कंगारूओं की जीत का सिलसिला टूट गया है।
विराट कोहली ने बनाया खास रिकॉर्ड
मैच में विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, विराट कोहली पहले गैर-ओपनर हैं, जिन्होंने 113 बार वनडे फॉर्मेट में 50 रनों का आंकड़ा पार किया। वहीं, इस फेहरिस्त में कुमार संगकारा दूसरे नंबर पर हैं, जबकि रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।
आईसीसी टूर्नामेंट्स में विराट कोहली बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
आईसीसी टूर्नामेंट्स में विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में विराट कोहली ने 64 पारियों में 2785 रन बनाए हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर 58 पारियों में 2719 रनों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। इसके बाद रोहित शर्मा, युवराज सिंह और सौरव गांगुली का नंबर है। रोहित शर्मा, युवराज सिंह और सौरव गांगुली ने आईसीसी टूर्नामेंट में 2422, 1707 और 1671 रन बनाए हैं।
READ ALSO : Asian Games Live Updates: एशियाई खेलों में चौदहवें दिन भारत ने दो गोल्ड समेत चार मेडल जीते