मुरादाबाद : भारतीय सेना के जवान बनवीर सिंह ने नेपाल में आयोजित दक्षिण एशियाई अंतरराष्ट्रीय युवा चैम्पियनशिप में डिसकस थ्रो की शानदार प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर न केवल अपनी सेना का, बल्कि अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 2 और 3 जनवरी को नेपाल में आयोजित की गई थी, जिसमें बनवीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर कब्जा किया।
बनवीर सिंह का शानदार प्रदर्शन
बनवीर सिंह, जो कि मुरादाबाद के कांठ तहसील के शेखूपुरा इंतजामअली खां गांव के निवासी हैं, ने इस प्रतियोगिता में अपने कौशल और मेहनत से यह प्रतिष्ठित गोल्ड मेडल जीता। वह 10 साल से भारतीय सेना में कार्यरत हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती दिल्ली में है। उन्होंने इस जीत का श्रेय अपने कोच रनदीप सिंह और कर्नल सुधीर गुलिया को दिया।
अन्य प्रतिस्पर्धियों से आगे रहे बनवीर
इस प्रतियोगिता में हरियाणा के एक खिलाड़ी ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि नेपाल के खिलाड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बनवीर सिंह की यह सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन का अहम पल है, बल्कि इससे उनकी मेहनत और समर्पण भी साफ झलकता है। इससे पहले भी बनवीर कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं और मेडल जीतकर अपनी मां, परिवार और सेना का नाम गर्व से ऊंचा किया है।