एंटरटेनमेंट डेस्क। Indian Police Force Trailer: रोहित शेट्टी की नई वेब सीरीज ‘Indian Police Force’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें नजर आ रहा है एक्शन, ड्रामा, और रोमांस का दमदार मिश्रण। सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय लीड रोल निभाया है। रोहित शेट्टी की निर्देशन में, यह सीरीज दिल्ली पुलिस के एक जबरदस्त मिशन को दर्शाती है, जिसमें शिल्पा शेट्टी कॉप भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
Indian Police Force : सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पांस
इस ‘Indian Police Force’ के ट्रेलर ने रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, और दर्शकों को 19 जनवरी का इंतजार है, जब यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। ‘Indian Police Force’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे जो काफी प्रोमिसिंग लग था है। वहीं बात विवेक ओबरॉय की करें तो इस सीरीज में वाह एक लीड किरदार है और वह काफी अच्छे रोल में नजर आएंगे।
एक घंटे में ही 3 लाख से ज्यादा व्यूज
‘Indian Police Force’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इस सीरीज का खूब धमाल मचा हुआ है। बता दें कि ट्रेलर को सिर्फ एक घंटे में ही 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह ट्रेलर 3 मिनट 2 सेकंड का है, जिसमे एक्शन और ड्रामा भरपूर दिख रहा है। दरअसल, इस ट्रेलर की शुरुआत होती है दिल्ली के पार्लियामेंट में हुए बम धमाके वाले सीन से जहां आग का गोला नजर आ रहा है। यहां से शुरू होती है दिल्ली पुलिस की जंग शुरू होती है।
शिल्पा शेट्टी कॉप की दमदार भूमिका में
‘Indian Police Force’ में बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी कॉप भी दिखाई देंगी। वह एक सीनियर पुलिस ऑफिसर के रोल में होंगी और एक बड़े मिशन का हिस्सा बनेंगी। शिल्पा शेट्टी इस वेब फिल्म वेब सीरीज में आतंकियों को खत्म करने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को लीड कर रही है। वहां से शुरू हो रही एक जबरदस्त मिशन की कहानी है जो दर्शकों को अपने आसपास की घटनाओं में खींच लेगी। ट्रेलर को देखकर सभी शिल्पा शेट्टी के किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी एक्टिंग की भी काफी चर्चा हो रही है।
एक्ट्रेस ईशा तलवार के साथ रोमांस का तड़का
‘Indian Police Force’ सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा एक्ट्रेस ईशा तलवार भी दिखाई देंगी और उनके साथ एक रोमांस भी दर्शकों को बेहद भाएगा। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को देखकर फैंस भी हैरान हैं।
सीरीज की रिलीज की तारीख
‘Indian Police Force’ 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी के अलावा शरद केलकर, निकितिन धीर, श्वेता तिवारी जैसे कई दिग्गज एक्टर नजर आएंगे और इस वेब सीरीज को और भी दमदार बनाएंगे।
READ ALSO : जन्मदिन विशेष : कैसा रहा दीपिका पादुकोण का बॉलीवुड की टॉप हीरोइन बनने का सफर? जानें