गोरखपुर : उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल अंतर्गत कानपुर सेंट्रल-लखनऊ खण्ड पर स्थित जैतीपुर स्टेशन पर निर्माण कार्य जारी है। इस कारण विभिन्न तिथियों में 25 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इसमें से 22 ट्रेनें नियंत्रित कर चलाई जाएंगी, जबकि 3 ट्रेनें विलंबित रहेंगी। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है।
नियंत्रित की जाने वाली प्रमुख ट्रेनें (तारीख के अनुसार):
- 1124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस – 25 एवं 26 जुलाई
- 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस– 26 जुलाई एवं 02 अगस्त
- 12511 गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस – 27, 31 जुलाई एवं 01 अगस्त
- 12512 तिरुवनंतपुरम-गोरखपुर एक्सप्रेस – 27, 29 एवं 30 जुलाई
- 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस – 27 जुलाई
- 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस – 29 जुलाई
- 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस – 28 जुलाई
- 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस – 28 जुलाई एवं 02 अगस्त
- 12589 गोरखपुर-चर्लपल्ली एक्सप्रेस– 30 जुलाई
- 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस – 30 जुलाई
- 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस– 31 जुलाई
- 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस – 30 जुलाई
- 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस– 31 जुलाई
विलंबित चलने वाली ट्रेनें:
- 19410 थावे-साबरमती एक्सप्रेस – 26 जुलाई और 01 अगस्त को 60 मिनट की देरी से चलेगी।
- 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस – 31 जुलाई को 30 मिनट विलंब से रवाना होगी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके। निर्माण कार्य यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है।