Jamtara (Jharkhand) : त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या और टिकटों की भारी मांग को देखते हुए रेलवे ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब चार प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त शयनयान श्रेणी (Sleeper Class) के डिब्बे जोड़े जाएंगे, जिससे यात्रियों को सफर में सहूलियत होगी।
रेलवे के अनुसार, इन ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बों को जोड़ने का मकसद यात्रियों की भीड़ को कम करना और यात्रा को आरामदायक बनाना है:
हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस (13021/13022): इस ट्रेन में एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा। यह व्यवस्था हावड़ा से 25 सितंबर से 31 अक्टूबर तक और रक्सौल से 26 सितंबर से 1 नवंबर तक रहेगी। इस दौरान यह ट्रेन 21 की जगह 22 डिब्बों के साथ चलेगी।
सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस (13105/13106): इस ट्रेन में भी एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा। सियालदह से यह ट्रेन 25 सितंबर से 31 अक्टूबर तक और बलिया से 26 सितंबर से 1 नवंबर तक 19 की जगह 20 डिब्बों के साथ चलेगी।
सियालदह-जयनगर-गंगासागर एक्सप्रेस (13185/13186): इसमें भी एक शयनयान डिब्बा बढ़ेगा। सियालदह से यह ट्रेन 25 सितंबर से 31 अक्टूबर तक और जयनगर से 26 सितंबर से 1 नवंबर तक 19 की जगह 20 डिब्बों के साथ चलेगी।
हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस (13009/13010): इस ट्रेन में भी एक अतिरिक्त शयनयान डिब्बा जोड़ा जाएगा। यह हावड़ा से 25 सितंबर से 31 अक्टूबर तक और योगनगरी ऋषिकेश से 27 सितंबर से 2 नवंबर तक 21 की जगह 22 डिब्बों के साथ चलेगी।