नई दिल्ली : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई बड़े कदम उठाए हैं। अब एक नया निर्णय लिया गया है, जिससे यात्रियों की परेशानी दूर हो जाएगी। दरअसल, आपने देखा होगा कि ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा चिंता सीट को लेकर लगी रहती है। क्या पता कंफर्म होगी या नहीं। इस तरह के सवाल यात्रियों मन में चलते रहता है , लेकिन इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक अच्छी पहल की है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसकी शुरुआत नौ अगस्त यानी आज से ही कर दी है। लंबी दूरी की पांच एक्सप्रेस ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध हो जाएगी और उनकी सबसे बड़ी चिंता दूर हो जाएगी। अभी तक यात्रियों को बर्थ कंफर्म कराने के लिए काफी मारामारी का सामना करना पड़ता है।
आज से दिखेगा यह बदलाव
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को आज से यह बदलाव दिखेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने पहले चरण में 9 से 11 अगस्त तक के लिए यह बदलाव कर रही है। इसके बाद आगे की योजना तैयार होगी। आज से झारखंड के रांची स्टेशन से खुलने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों व चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों में तथा पश्चिम बंगाल के
हावड़ा से खुलने वाली एक ट्रेन में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर लगा कर चलाने का निर्णय लिया गया है।
इन ट्रेनों में लगेगी अतिरिक्त कोच
– 09, 10 व 11 अगस्त को पश्चिम बंगाल के हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12837 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगी।
– 10 अगस्त को रांची से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
– 10 अगस्त को पश्चिम बंगाल के हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन नंबर 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
– 11 अगस्त को ओडिशा के राउरकेला से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18117 राउरकेला-गुनुपुर राज्यरानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगी।
– 11 अगस्त को रांची से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18611 रांची बनारस एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच लगेगी।
20 अगस्त से इन ट्रेनों के ठहराव के समय में होगा बदलाव
भारतीय रेलवे कई नए बदलाव कर रही है। अब 20 अगस्त से दक्षिण पूर्व रेलवे ने बड़बिल-पुरी एक्सप्रेस का नयागढ़, पोरजनपुर और गोलडीह स्टेशनों में ट्रेनों के ठहराव के समय बदलाव करने का निर्णय लिया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़बिल स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18451 बड़बिल-पुरी एक्सप्रेस का नयागढ़, पोरजनपुर, गोलडीह स्टेशनों में ठहराव के समय में बदलाव कर चलाने का निर्णय लिया है।
कौन ट्रेन कितने देर स्टेशन पर रुकेगी, जानिए
– ईस्ट कोस्ट रेलवे क अंतर्गत आने वाले नयागढ़ स्टेशन में बड़बिल-पुरी एक्सप्रेस दोपहर 1.40 की जगह दोपहर 12.52 बजे पहुंचेगी और एक मिनट के ठहराव के बाद दोपहर 12.53 बजे रवाना होगी।
– पोरजनपुर स्टेशन में बड़बिल-पुरी एक्सप्रेस दोपहर 1.53 बजे की जगह दोपहर 1.02 बजे पहुंचेगी और एक मिनट के ठहराव के बाद दोपहर 1.04 बजे रवाना होगी।
– बड़बिल पुरी एक्सप्रेस गोलडीह स्टेशन दोपहर 2.01 बजे की जगह 1.14 बजे पहुंचेगी और एक मिनट के ठहराव के बाद दोपहर 1.15 बजे पुरी के लिए रवाना होगी।