Home » रेल यात्रियों के लिए 1 जुलाई से सफर होगा महंगा, जानें किस श्रेणी में कितना होगा बदलाव

रेल यात्रियों के लिए 1 जुलाई से सफर होगा महंगा, जानें किस श्रेणी में कितना होगा बदलाव

रेलवे का नया टैरिफ 1 जुलाई 2025 से होगा लागू। 24 घंटे पहले ही पता चल जाएगा टिकट कन्फर्मेशन।

by Reeta Rai Sagar
Indian Railways
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्कः अगर आप रेल यात्री हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से अपना नया टैरिफ लागू करने जा रहा है, जिसमें कुछ श्रेणियों में किराए में बदलाव किया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि कुछ श्रेणियों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी, जिससे लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा।

किस श्रेणी में कितनी वृद्धि?
साधारण द्वितीय श्रेणी (Second Class)

500 किलोमीटर तक के सफर में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। अगर यात्रा 500 किलोमीटर से अधिक है तो प्रति किलोमीटर 0.5 पैसा यानी आधा पैसा अतिरिक्त देना होगा।

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें (Non-AC)
इन ट्रेनों में प्रति किलोमीटर 1 पैसा अधिक देना होगा।
एसी क्लास (AC Classes)
एसी क्लास के टिकट में सबसे अधिक वृद्धि होगी- प्रति किलोमीटर 2 पैसे चुकाने होंगे।

शहरी या उपनगरीय ट्रेनें (Suburban Trains)
किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी लाखों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी।
मासिक सीजन टिकट (Monthly Season Ticket)
मासिक सीजन टिकट की दरें जस की तस रहेंगी, यानी कोई वृद्धि नहीं होगी।

टिकट कन्फर्मेशन में होगा बदलाव
24 घंटे पहले मिलेगा कन्फर्मेशन चार्ट- रेलवे टिकट कन्फर्मेशन के नियम में भी बदलाव किया गया है। अब तक यात्रियों को यह जानने के लिए सफर से 4 घंटे पहले तक इंतजार करना पड़ता था कि टिकट कन्फर्म है या नहीं। मगर अब रेलवे ने नया सिस्टम तैयार किया है, जिसमें कन्फर्म सीटों वाला चार्ट सफर से 24 घंटे पहले ही जारी किया जाएगा।

बीकानेर डिविजन में ट्रायल सफल
टिकट बुकिंग का यह नया सिस्टम रेलवे ने 6 जून से राजस्थान के बीकानेर डीविजन में एक ट्रेन में पायलट आधार पर लागू किया है। अधिकारियों का कहना है कि अब तक यह सिस्टम सफल रहा है और कुछ सप्ताह तक परीक्षण के बाद इसे अन्य रूट्स में भी लागू किया जाएगा।

Related Articles