Home » 5जी में भारत की बड़ी छलांग, दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शामिल

5जी में भारत की बड़ी छलांग, दुनिया के शीर्ष तीन देशों में शामिल

by Rakesh Pandey
5जी में भारत की बड़ी छलांग
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : देश में 5जी लांच हुए अभी एक वर्ष ही हुआ है और पिछले साल भर में भारत, रिलायंस जियो के दम पर दुनिया में 5जी नेटवर्क के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। रिलायंस जियो ने हर 10 सेकेंड प्रति सेल की दर से पिछले साल भर में करीब 10 लाख 5जी सेल देश भर में लगाए हैं।

5जी में भारत की बड़ी छलांग

देश के कुल 5जी नेटवर्क का 85 फीसदी हिस्सा रिलायंस जियो ने खड़ा किया है। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में यह जानकारी दी।

आकाश अंबानी ने प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर विजन का जिक्र करते हुए रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, ‘आपने हमें भारत को हाईटेक तरीके से आत्मनिर्भर बनाने को कहा था। हमने इस पर काम किया है, जियो का 5जी रोलआउट 100 प्रतिशत इन-हाउस 5G स्टैक पर काम करता है, जिसे पूरी तरह से भारतीय प्रतिभाओं ने डिजाइन और विकसित किया है। 12 करोड़ से अधिक 5जी उपभोक्ताओं के साथ आज भारत दुनिया के शीर्ष तीन 5जी सक्षम देशों में से एक है।

दुनिया के सबसे ऊंचे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में आकाश अंबानी ने कहा?

दुनिया के सबसे ऊंचे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में बात करते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि,‘ प्रधानमंत्री से वादा करते हैं कि हम प्रौद्योगिकी की शक्ति के जरिए एक डिजिटल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाएंगे। जो प्रौद्योगिकी और कनेक्टिविटी की ताकत से भारत को दुनिया में सबसे समृद्ध, तकनीकी रूप से उन्नत, समावेशी और सामंजस्यपूर्ण राष्ट्र बनाने के सपने को पूरा करेगी। आईएमसी के सभी युवा डिजिटल उद्यमियों, युवा डिजिटल इनोवेटर्स और युवा डिजिटल स्टार्ट-अप की ओर से, मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हम भारत के अमृत काल के दौरान इस सपने को साकार करने के लिए जीतोड़ प्रयास करेंगे।’

READ ALSO : अब देश के दुर्गम इलाकों को सैटेलाइट बेस्ड गीगाबिट टेक्नोलॉजी से कनेक्ट करेगा ‘जियो स्पेस फाइबर’

Related Articles