पटना: पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में एक बड़ा हादसा टल गया। उड़ान भरते ही विमान पक्षी से टकरा गया, जिसके चलते उसे इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में कुल 169 यात्री सवार थे, जिन्हें पूरी तरह सुरक्षित उतार लिया गया है।
Indigo Flight News : उड़ान के कुछ ही मिनट बाद हुआ बर्ड हिट
मिली जानकारी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट से टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद विमान एक पक्षी की चपेट में आ गया। टक्कर लगते ही विमान में हलचल और कंपन शुरू हो गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। पायलट की सूझबूझ से स्थिति को संभाला गया और उन्होंने तुरंत एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को सूचना दी। इसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से वापस पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराया गया।
Indigo Flight News : यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
पटना एयरपोर्ट प्रशासन और इंडिगो क्रू ने तत्काल एक्शन लेते हुए सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
विमान की जांच जारी, मरम्मत के बाद फिर से भरेगा उड़ान
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, विमान की तकनीकी जांच और मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही विमान को फिर से दिल्ली रवाना किया जाएगा। फिलहाल सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रोका गया है और उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
Read Also- Ranchi Breaking News : पटना से रांची आ रहे इंडिगो के विमान से टकराया पक्षी, टला हादसा