Home » Indore: हनीमून बना साजिश का मंच, मेघालय की वादियों में पत्नी ने ही रची थी साजिश

Indore: हनीमून बना साजिश का मंच, मेघालय की वादियों में पत्नी ने ही रची थी साजिश

जांच के दौरान पुलिस को उनका किराये का स्कूटर सोहरारीम क्षेत्र में एक पार्किंग स्थल से कुछ किलोमीटर दूर मिला, जिसकी चाबी वहीं लगी हुई थी।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Shillong/Indore: बीते कई दिनों से सवालों के घेरे में चल रहे इंदौर के हनीमून कपल की मर्डर मिस्ट्री में अब एक नया मोड़ आया है। मेघालय में हनीमून मनाने गई इंदौर की महिला सोनम रघुवंशी को अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मेघालय पुलिस महानिदेशक (DGP) इदाशिशा नोंग्रांग ने जानकारी दी कि इस सनसनीखेज हत्या के मामले में सोनम सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हनीमून के बहाने रची गई साजिश, इंदौर की महिला ने कराई पति की हत्या

मेघालय पुलिस के अनुसार, इंदौर निवासी नवविवाहित जोड़ा मई में हनीमून पर मेघालय आया था। दंपती ने मेघालय के कई दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया और 23 मई को उन्हें आखिरी बार सोहरा (चेरापूंजी) इलाके में देखा गया था। इसके बाद से वे लापता हो गए थे।

गहरे गड्ढे में मिला पति का शव, स्कूटर भी मिला लावारिस

2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक गहरे गड्ढे से बरामद हुआ। जांच के दौरान पुलिस को उनका किराये का स्कूटर सोहरारीम क्षेत्र में एक पार्किंग स्थल से कुछ किलोमीटर दूर मिला, जिसकी चाबी वहीं लगी हुई थी। इस सुराग के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया।

स्थानीय टूरिस्ट गाइड ने खोला राज, तीन अज्ञात पुरुषों के साथ देखे गए थे दंपती

प्रारंभिक जांच में एक स्थानीय टूरिस्ट गाइड ने पुलिस को बताया कि दंपती को उनके लापता होने वाले दिन तीन अन्य पुरुषों के साथ देखा गया था। पुलिस ने इस आधार पर जांच को विस्तार दिया और साक्ष्य जुटाए।

हत्या की योजना में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस महानिदेशक इदाशिशा नोंग्रांग ने बताया कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति की हत्या के लिए हत्यारों को पैसे देकर बुलाया था। गहन जांच के बाद सोनम सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो हत्या की साजिश में संलिप्त पाए गए हैं।

जांच में जुटी मेघालय पुलिस, केस में और गिरफ्तारी संभव

मेघालय पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। सोनम इस वक्त पुलिस की हिरासत में है। अब उससे पूछताछ के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि राजा की हत्या किसने की और सोनम मेघालय से गाजीपुर कैसे पहुंची।

गौरतलब है कि 11 मई को राजा रघुवंशी और सोनम की शादी हुई थी। शादी के बाद 20 मई को दोनों इंदौर से शिलांग हनीमून मनाने के लिए रवाना हुए। शिलांग पहुंचने के बाद 25 मई तक उनकी परिजनों से बातचीत होती रही। लेकिन इसके बाद से दोनों का परिवार से संपर्क पूरी तरह कट गया, जिससे परिजन चिंतित हो उठे। दोनों के मोबाइल फोन बंद आने लगे, जिसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई।

करीब 10 दिन तक लापता रहने के बाद राजा का शव बरामद हुआ, जबकि सोनम का कोई सुराग नहीं लग पाया था। अब सोनम की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे रहस्य से पर्दा उठने की उम्मीद है।

Related Articles