नॉलेज डेस्क : Twitter को टक्कर देने के लिए Meta को मौदान में उतर गया है. कंपनी के जिस K9 ऐप की चर्चा अब तक हो रही थी, वो लॉन्च हो चुका है. हम बात कर रह Threads की, जो मेटा का नया ऐप है. ये ऐप Instagram पर बेस्ड है.
कंपनी ने इसे टेक्स्ट शेयरिंग के लिए लॉन्च किया है. लॉन्च होने के कुछ ही वक्त में इस ऐप पर 1 करोड़ से ज्यादा साइन-अप हो चुके हैं. यानी यूजर्स की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच गयी है. मार्क जकरबर्ग ने खुद इसकी जानकारी दी है. कंपनी इस ऐप को टेक्स्ट शेयरिंग और पब्लिक कन्वर्सेशन ऐप बता रही है. अगर ऐलॉन मस्क के Twitter से कंपेयर करें, तो ये ऐप काफी अलग है. ये ऐप ट्विटर के पुराने वर्जन जैसा है, जिस पर आप अपने विचार टेक्स्ट के रूप में शेयर कर सकते हैं. वहीं Twitter खुद को माइक्रोब्लॉगिंग साइट से वीडियो-टेक्स्ट बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना रहा है. आइए जानते हैं Instagram Threads की खास बातें…