

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए नए कप्तान का एलान होली के दिन किया है। फ्रेंचाइजी ने इस बार अक्षर पटेल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है, जो 2019 से दिल्ली का हिस्सा हैं। कप्तान की दौड़ में केएल राहुल का नाम भी था, लेकिन टीम ने अक्षर पटेल पर भरोसा जताया। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और दिल्ली के नए कप्तान के तौर पर अक्षर पटेल का यह पहला सीजन होगा।

ऋषभ पंत की जगह कप्तान बने अक्षर
अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे। पंत अब लखनऊ सुपरजाएंट्स का हिस्सा हैं और पिछले कुछ समय से दिल्ली के कप्तान को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। अक्षर और केएल राहुल दिल्ली के कप्तान बनने के प्रमुख दावेदार थे। राहुल पिछले सीजन तक लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान थे और अब वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। दिल्ली फ्रेंचाइजी ने होली के दिन अक्षर को यह जिम्मेदारी सौंपकर फैंस को एक अच्छा तोहफा दिया है। दिल्ली कैपिटल्स अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है और अब अक्षर के सामने टीम को पहला आईपीएल खिताब दिलाने की चुनौती होगी।

दिल्ली ने पंत को किया था रिलीज, राहुल को खरीदा
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन टीम में कई बदलाव किए हैं। लंबे समय तक टीम का हिस्सा रहे ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया गया, जिनसे जुड़ी चर्चाएं काफी दिनों तक रही थीं। पंत को मेगा नीलामी में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं, दिल्ली ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, तब से यह कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल को दिल्ली की कप्तानी मिल सकती है। लेकिन, फ्रेंचाइजी ने अक्षर पटेल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है।

अक्षर पटेल का कप्तानी अनुभव
अक्षर पटेल को टी20 में कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने 2018 से 2024 तक बड़ौदा की टी20 टीम की कप्तानी की थी, जिसमें बड़ौदा ने 16 मैचों में से 10 मैच जीते थे। इसके अलावा, 12 मई 2024 को उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी की थी, जब दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ एक मैच खेला था, हालांकि दिल्ली वह मुकाबला 47 रनों से हार गई थी। अक्षर पटेल ने टी20 में 36.40 के औसत से 364 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 57 रन था। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं।
अक्षर पटेल 2019 से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली ने उन्हें 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। अब, अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने सातवें सत्र में टीम की कप्तानी करेंगे। दिल्ली ने अक्षर को इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चुना है, जबकि राहुल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। अक्षर पटेल ने अब तक आईपीएल में 150 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 131 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं और 7.28 की इकोनामी रेट से 123 विकेट भी लिए हैं।
