Home » IPL-MS-Dhoni : पिच को लेकर धोनी का बड़ा बयान, क्या कहा-पढ़ें

IPL-MS-Dhoni : पिच को लेकर धोनी का बड़ा बयान, क्या कहा-पढ़ें

• लखनऊ में जीत, चेन्नई में चिंता

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मिली अहम जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने पिच और बल्लेबाजी इकाई के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। धोनी ने चेपॉक स्टेडियम की पिचों को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि अगर विकेट बेहतर हो, तो बल्लेबाज ज्यादा आत्मविश्वास से अपने शॉट्स खेल सकते हैं। उनका मानना है कि इससे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ज्यादा निर्भीक और आक्रामक क्रिकेट खेल सकेगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धोनी ने सिर्फ 11 गेंदों में 26 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसने टीम को चार मैचों की हार के बाद जीत की पटरी पर वापस ला दिया। खास बात यह रही कि धोनी को इस मैच में पिछले छह साल में पहली बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

चेपॉक की पिच पर उठाए सवाल

मैच के बाद धोनी ने कहा, “एक वजह यह हो सकती है कि चेन्नई की विकेट थोड़ी धीमी है। जब हम घरेलू मैदान से बाहर खेले हैं, तो हमारे बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। शायद हमें ऐसे विकेटों पर खेलने की ज़रूरत है जो थोड़े बेहतर हों, इससे बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने का आत्मविश्वास मिलेगा।” उन्होंने सपष्ट तौर पर कहा कि टीम निर्भीक क्रिकेट खेलना चाहती है, और इसके लिए पिच की भूमिका महत्वपूर्ण है।

बल्लेबाजों को निभानी होगी जिम्मेदारी

धोनी ने टीम के बल्लेबाजों पर भी खुलकर बात की और कहा कि उन्हें अपनी भूमिका और जिम्मेदारियां और बेहतर तरीके से निभानी होंगी। उन्होंने कहा, “पिछले मैचों में हम गेंदबाजी करते हुए पहले छह ओवरों में जूझ रहे थे, लेकिन बीच के ओवरों में वापसी की। हमें बल्लेबाजी इकाई के तौर पर भी मनचाही शुरुआत नहीं मिल पा रही थी – शायद यह चेन्नई की विकेट के कारण हो रहा है।”

गेंदबाजी में भी करना पड़ा बदलाव

धोनी ने यह भी बताया कि गेंदबाजी यूनिट में बदलाव की ज़रूरत क्यों पड़ी। उन्होंने कहा, “हमें पहले छह ओवरों में अधिक गेंदबाजों की जरूरत थी, जिससे अश्विन पर पहले ही दबाव बन रहा था। इसलिए गेंदबाजी में बदलाव किए गए। बल्लेबाजी प्रदर्शन ठीक रहा, लेकिन उसमें और सुधार की गुंजाइश है।”

Related Articles