Home » IPL 2024 : ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स बिखेरेंगे जलवा, अक्षय से लेकर टाइगर श्रॉफ तक करेंगे परफॉर्म

IPL 2024 : ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स बिखेरेंगे जलवा, अक्षय से लेकर टाइगर श्रॉफ तक करेंगे परफॉर्म

by The Photon News Desk
IPL Opening 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के शुरू होने में अब बस चंद घंटे ही बचे हैं। ऐसे में बीसीसीआई आईपीएल को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने वाले मैच से होगी।

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा, जबकि शाम 6.30 बजे से ओपनिंग सेरेमनी होगी। ओपनिंग सेरेमनी में कई स्टार्स मैदान में परफॉर्म करने वाले हैं। बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले सेलिब्रिटीज के नाम की लिस्ट जारी कर दी है।

IPL Opening 2024 : ये सेलिब्रिटीज करेंगे परफॉर्म

IPL 2024 ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ धमाका करने को तैयार है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ अपनी फिल्म की रिलीज से पहले ही लोगों के बीच चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि अक्षय और टाइगर के अलावा भारत के जाने-माने सिंगर एआर रहमान और सोनू निगम भी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे। पहले फेज में 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी हो चुका है। इस दौरान 17 दिन में 21 मैच खेले जाएंगे।

कहां देख सकेंगे ये सेरेमनी?

आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा, लेकिन, ओपनिंग सेरेमनी शाम 6.30 बजे से ही शुरू हो जाएगी। इसलिए अगर आप सेलिब्रिटीज को परफॉर्म करते देखना चाहते हैं, तो इसके लिए 6.30 बजे से ही आपको टीवी के सामने बैठना होगा। आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसे LIVE देख सकेंगे। इसके अलावा जियो टीवी पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

BCCI जल्द करेगा बाकी IPL मैचों के कार्यक्रम की घोषणा

बता दें, कि बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल 2024 के सिर्फ 21 मैचों के शेड्यूल का ऐलान किया है, जो कि 7 अप्रैल तक खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने लोकसभा चुनावों की तारीखों के इंतजार में कम दिनों का शेड्यूल जारी किया था। 17 मार्च को लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में बीसीसीआई जल्द ही बाकी आईपीएल मैचों के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है।

READ ALSO : 22 मार्च से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ IPL, जानिए कौन सी टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

Related Articles