सेंट्रल डेस्क : मध्य पूर्व में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। ईरान ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी सैन्य अभियान शुरू करते हुए कतर और इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। कतर की राजधानी दोहा में सोमवार देर रात बम धमाकों की आवाजें सुनी गईं। इसके बाद बहरीन में भी साइरन बजे। कहा जा रहा है कि ईरान ने कतर के अमरीकी सैनिक अड्डे पर 14 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। इनमें से सात एयरबेस से टकराईं। इनके वारहेड हल्के थे। विश्लेषकों का मानना है कि ईरान ने यह हमले चेतावनी स्वरूप किए हैं ताकि अमरीका भविष्य में इस युद्ध से दूर रहे। अगर, अमरीका दोबारा ईरान पर हमला करता है तो ईरान अगली बार अमरीकी अड्डों पर भीषण हमले कर सकता है। इन हमलों के बाद ईरान ने कहा है कि कतर उसका पड़ोसी है। उनके निशाने पर अमरीकी सैनिक अड्डे हैं।
कतर और यूएई ने बंद किया अपना हवाई क्षेत्र
जैसे ही हमले की जानकारी सामने आई, कतर ने तुरंत अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया। इसके कुछ ही समय बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भी इसी कदम का अनुसरण करते हुए अपने हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार ने इसकी पुष्टि की है।अमेरिकी दूतावास ने नागरिकों को चेतायाकतर स्थित अमेरिकी दूतावास ने अमेरिका के सभी नागरिकों को अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षित स्थानों पर रहने और बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। दूतावास ने कहा कि आगामी सूचना तक सभी लोग सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
भारत ने भी जारी की एडवाइजरी
भारत सरकार ने कतर में बसे भारतीय समुदाय के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए सभी लोग सतर्कता बरतें और घर के अंदर ही रहें। दूतावास ने यह भी कहा है कि सभी अपडेट सोशल मीडिया चैनलों के जरिए दिए जाते रहेंगे।
विजय की घोषणा’ नाम से चलाया गया ईरानी ऑपरेशन
सैन्य कार्रवाई को ‘Annunciation of Victory’ नाम दिया गया है। यह ऑपरेशन ईरान द्वारा इराक और कतर में अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाकर अंजाम दिया गया। हमले की आशंका पहले से थी।एक्सियोस ने एक इजरायली अधिकारी के हवाले से बताया कि ईरान ने कतर में अमेरिकी अड्डों पर छह मिसाइलें दागीं। पहले से ही यह इनपुट मौजूद था कि तेहरान अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले की योजना बना रहा है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि ईरान ने मिसाइल लांचर तैनात कर दिए हैं और वह किसी भी वक्त हमला कर सकता है।
इराक में अल-असद एयरबेस हाई अलर्ट पर
इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डा अल-असद एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, वहां मौजूद सैनिकों को बंकरों में भेज दिया गया है और वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया गया है। अमेरिकी सेना की चौकसी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी संभावित मिसाइल हमले का जवाब तत्काल दिया जा सके।ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव ने खाड़ी क्षेत्र को एक बार फिर अस्थिरता की ओर धकेल दिया है। कतर, कुवैत, बहरीन और इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हुए मिसाइल हमलों ने वैश्विक सुरक्षा समीकरणों को झकझोर कर रख दिया है। अब नजर इस पर है कि अमेरिका इस हमले का क्या जवाब देता है और क्या यह टकराव व्यापक युद्ध में बदलता है या कूटनीतिक समाधान की राह अपनाई जाएगी।

