इंटरटेनमेंट डेस्कः इंटरनेट पर इन जनाब की ली हुई इंटरव्यूज के क्लिप को तो आपने कई बार वायरल होते हुए देखा होगा, इस बार रणबीर खुद ही वायरल हो गए है। जिसमें एक्ट्रेस निक्की शर्मा के साथ इनकी डेटिंग की खबरें आ रही है।
डेटिंग की खबरें तब उठीं जब रणवीर अल्लाहबादिया ने हाल ही में इंग्लैंड ट्रिप की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल नजर आई, जिसका चेहरा एक इमोजी से छुपाया गया था। बस उनके फैंस यह जानने को बकरार हो गए कि आखिर वो लड़की कौन है। रणवीर का यह पोस्ट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया और जल्द ही इंटरनेट यूजर्स ने इस लड़की की पहचान अभिनेत्री निक्की शर्मा के रूप में की।
हाइ प्रोफाइल इंटरव्यू लेने वाले रणवीर अल्लाहबादिया
यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें “BeerBiceps” सोशल मीडिया पर एक चर्चित नाम हैं। उनकी वीडियोज़ और पॉडकास्ट “The Ranveer Show” भारत के सबसे फेमस पॉडकास्ट में से एक है। रणवीर अपने करियर और फिटनेस से जुड़े पहलुओं को खुलकर शेयर करते हैं, लेकिन अपनी प्राईवेट लाईफ को हमेशा प्राईवेट रखना पसंद करते हैं। हाल ही में उनकी लव लाइफ को लेकर फैंस के बीच काफी हलचल मची हुई है।
कौन हैं निक्की शर्मा ?
निक्की शर्मा भारतीय टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। वह धारावाहिक प्यार का पहला अध्याय: शिव-शक्ति और माइंड द मल्होत्राज जैसे शो में अपनी भूमिका निभा चुकी है। निक्की की मासूमियत और बेहतरीन अभिनय ने उन्हें टेलीविजन पर एक खास पहचान दिलाई है। सोशल मिडीया पर काफी एक्टिव रहने वाली निक्की अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी के खास पलों को शेयर करती रहती हैं ।
फैंस ने कैसे ढूंढ निकाली रणवीर की मिस्ट्री गर्ल को
रणवीर और निक्की की डेटिंग की खबरें कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन इस बार फैंस ने बारीकी से तस्वीरों को देखा और निक्की शर्मा के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई उनकी इंग्लैंड ट्रिप की तस्वीरों को भी देखा। फैंस ने उनके कपड़ों, बैकग्राउंड और समय को मैच किया और यह निकाला कि ये दोनों एक साथ छुट्टियां मना रहे थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर इनके रिश्ते की खबरें फैलने लगी।
रणवीर और निक्की की स्वीकृती
इन खबरों के वायरल होने के बाद भी रणवीर और निक्की ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। रणवीर के फैंस इस खबर से काफी उत्साहित हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। कुछ लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये खबरें महज अफवाह हो सकती हैं। रणवीर के फॉलोअर्स उन्हें हमेशा खुश देखना चाहते हैं। चाहे वह किसी के भी साथ रिलेशनशिप में हों या न हो। निक्की शर्मा के फैंस भी इस खबर को लेकर बेहद उत्सुक हैं ।
प्राइवेसी और सोशल मीडिया
आज के दौर में किसी भी सेलेब्रिटी की प्राइवेसी बनाए रखना मुश्किल है। सोशल मीडिया की वजह से फैंस हर छोटी-बड़ी चीज पर नज़र रखते हैं। रणवीर अपने करियर में पारदर्शिता के लिए जाने जाते हैं। शायद अपनी पर्सनल लाइफ को इसी वजह से छुपाना चाहते है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता और फैंस की दिलचस्पी के चलते इस तरह की अटकलें लगना स्वाभाविक है।