रांची : आतंकवादियों के खिलाफ देश की खुफिया एजेंसियां लगातार नजर बनाए हुए हैं। उनके नेटवर्क को खंगालने और धर-पकड़ में देश की खुफिया एजेंसियों को कामयाबी भी मिल रही है। इसी कड़ी में झारखंड के लोहरदगा में खुफिया एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिलने की बात सामने आ रही है। खुफिया एजेंसियों ने लोहरदगा में आईएसआईएस के आतंकवादी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आतंकवादी के पास से कई आपत्तिजनक वीडियो सहित अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।
न्यू रोड से हुई गिरफ्तारी, फिलहाल कुछ कहने से बच रही पुलिस
आतंकी संगठन के लिए काम कर रहे इस आतंकी की गिरफ्तारी लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड से की गई है। फिलहाल पुलिस इस गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है। हालांकि इस गिरफ्तारी को खुफिया एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। अब खुफिया एजेंसियां आइएसअइएस के अन्य समर्थकों को भी दबोचने के प्रयास में जुटी है। इसी कारण कुछ भी सार्वजनिक करने से पुलिस बच रही है।
गिरफ्तार आतंकवादी से चल रह पूछताछ, खुलेंगे और भी राज
गिरफ्तार किए गए आतंकवादी से पूछताछ का सिलसिला जारी हो चुका है। इस दौरान कई और बाते उभर कर सामने आने वाली हैं।
इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ दिल्ली पुलिस ने की थी छापेमारी
लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड से इंटेलिजेंस ब्यूरो, नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस छापेमारी में इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया के आतंकी को गिरफ्तार करने में यह सफलता हासिल हुई है। गिरफ्तार किया गया आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में भी था।
बिहार से भी जुड़े हैं आतंकवादी के तार
गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम फैजान बताया जा रहा है। फैजान मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। लोहरदगा में रहकर वह अपनी गतिविधियों में संलिप्त था। खुफिया एजेंसियों को यह जानकारी मिल गई थी कि लोहरदगा में आईएसआईएस का आतंकी छिपा हुआ है।
भड़काऊ वीडियो भी मिला आतंकवादी के पास
इस छापेमारी में गिरफ्तारी के अलावा कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की टीम ने लोहरदगा के जिस घरसे आतंकवदी को दबोचा, वहां से भड़काऊ वीडियो, पेन ड्राइव और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली ले गई टीम
नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए), इंटेलिजेंस ब्यूरो और दिल्ली पुलिस की टीम गिरफ्तार किए गए आतंकवादी को पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई है। इसके बाद अब खुफिया एजेंसियां इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि वह यहां किस प्रकार की आतंकी गतिविधियों को का संचालन करता था।
युवाओं भड़काकर आइएसआइएस में काम करने के लिए किया था तैयार
लोहरदगा में युवाओं को आतंकी गतिविधियों के लिए ट्रेनिंग दिए जाने की बात सामने आ रही है। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि गिरफ्तार किया गया आतंकी लोहरदगा में कई युवाओं को भड़का कर आईएसआईएस के साथ काम करने के लिए तैयार कर चुका था। उन्हें देश के खिलाफ भड़काता था। लगातार उन्हें प्रशिक्षण दे रहा था। साथ ही किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
किस-किसके संपर्क में था आतंकवादी, पुलिस ले रही जानकारी
आतंकवादी संपर्क में आए लोगों की पड़ताल शुरू कर दी गई है। यह चर्चा है कि आईएसआईएस का यह आतंकी लोहरदगा में रहकर काम कर रहा था। खुफिया एजेंसियां उसकी गतिविधि के बारे में पता लगाने को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई हैं। सूत्रों की मानें तो खुफिया एजेंसी आतंकवादी के संपर्क में आए हुए लोगों के बारे में पड़ताल कर रही है।
कई अन्य लोगों की भी होगी गिफ्तारी
यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आतंकवादी के साथ सफेदपोश की कितनी संलिप्तता रही थी। खुफिया एजेंसियां लोहरदगा में कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी में भी जुटी है। इसके लिए साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। पूरे मामले में स्थानीय पुलिस खामोशी की चादर ओढ़े हुए है। पुलिस के अधिकारी ना तो फोन रिसीव कर रहे हैं और ना ही इस बारे में कुछ कहने को आगे आ रहे हैं। वहीं, शहर में लोग आतंकी की गिरफ्तारी को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। आतंकी गतिविधि संचालित करने वाले इस युवक की गिरफ्तारी के बाद कई सफेदपोश भी सलाखों के पीछे होंगे, ऐसी संभावना जताई जा रही है।