Home » इजरायल ने हमास पर किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, 13 लोगों की गई जान, कई घायल

इजरायल ने हमास पर किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, 13 लोगों की गई जान, कई घायल

by The Photon News Desk
Israel and Hamas
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : इजरायल और हमास (Israel and Hamas) के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। सीजफायर की कोशिश के बीच इजरायल ने दक्षिणी गाजा के रफाह शहर पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए, जिनमें 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रफाह में बड़ी संख्या में लोग इजरायली बमबारी से बचने के लिए पनाह लिए हुए हैं। यह बमबारी ऐसे समय पर की गई, जब इजरायल के साथ सीजफायर को लेकर मिस्र की मेजबानी में हमास के नेताओं के साथ संभावित चर्चा हो रही थी।

Israel and Hamas: अभी तक 34,000 से अधिक फिलीस्तीनी नागरिकों की हो चुकी मौत

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में अब तक 34,000 से अधिक फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। इसमें 70 प्रतिशत महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। मृतक बच्चों की संख्या लगभग 14,350 बताई जा रही है। वहीं, लाखों लोग घायल हुए हैं। इधर, जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में आने वाला समय और भी खतरनाक हो सकता है। इस जंग की वजह से 23 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। कहा जा रहा है कि इजरायल ने हमास को जड़ से खत्म करने की ठान ली है।

हमास ने समझौते की संभावना जताई

‘टू नेशन थ्योरी’ पर हमास ने फिर से समझौते की संभावना जताई है। फिलीस्तीनी संगठन हमास 15 वर्षों से अधिक समय से कहता आ रहा है कि वह इजरायल के साथ टू नेशन समझौता स्वीकार कर सकता है। लेकिन हमास ने यह भी कहने से इनकार कर दिया है कि वह इजराइल को मान्यता देगा या उसके खिलाफ अपनी सशस्त्र लड़ाई छोड़ देगा।

इस तरह शुरू हुई इजरायल और हमास की जंग

इजरायल और हमास के बीच जंग कैसे शुरू हुई, इसके बारे में लोग जानना चाहते हैं। दरअसल, इजरायल और हमास के बीच सात अक्टूबर 2023 से जंग जारी है। तब हमास ने इजरायल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे। इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान कर दिया और तब से दोनों के बीच जंग जारी है।

READ ALSO : धनबाद के टुंडी में गला रेतकर आदिवासी महिला की हत्या, तनाव

Related Articles