सेंट्रल डेस्क : अमेरिका ने ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइट्स फोर्डो (Fordow), नतांज़ (Natanz) और इस्फहान (Isfahan) पर इतिहास की सबसे घातक एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल और ईरान के बीच पहले से ही सैन्य तनाव चरम पर था।
इजरायल और ईरान के बीच छिड़े जंग में अमेरिका की एंट्री के बाद क्षेत्र में स्थिति बेहद खराब हो गई है। ईरान की ओर से अमेरिका के हमले के बाद बड़ा खामियाजा भुगतने को लेकर धमकी दी जा चुकी है। इस बीच ईरान ने धमकी दी है कि फारस की खाड़ी को अरब सागर से जोड़ने वाला संकरे जलमार्ग होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद कर देगा, लेकिन इस धमकी से दुनिया के कई देश दबाव में आ गए हैं जिसमें खुद अमेरिका भी शामिल है। अमेरिका ने इसके लिए चीन से गुहार लगाई है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को चीन से आह्वान करते हुए कहा कि वह ईरान को होर्मुज जलडमरूमध्य (Strait of Hormuz) को बंद नहीं करने के लिए प्रोत्साहित करे।
होर्मुज जलडमरूमध्य से 20 फीसदी तेल-गैस
फॉक्स न्यूज के “संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स विद मारिया बार्टिरोमो” शो पर विदेश मंत्री रुबियो की टिप्पणी ईरान के प्रेस टीवी की ओर से यह रिपोर्ट दिखाए जाने के बाद आई है कि ईरानी संसद ने होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने को लेकर जुड़े उपाय को अपनी मंजूरी दे दी है, जिसके माध्यम से वैश्विक तेल और गैस का करीब 20 फीसदी प्रवाह होता है।
B-2 बॉम्बर्स और GBU-57A बंकर बस्टर का पहली बार इस्तेमाल
इस हमले में अमेरिका ने पहली बार GBU-57A Massive Ordnance Penetrator (MOP) बमों का प्रयोग किया, जिन्हें ‘बंकर बस्टर’ के नाम से जाना जाता है। ये बम लगभग 13,600 किलोग्राम वजनी हैं और 60-90 मीटर गहराई तक प्रभावी हैं।
ट्रंप का एलान : ‘Fordow अब नहीं रहा’, मिडिल ईस्ट से निकालेंगे अमेरिकी नागरिक
अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले के बाद कहा, ‘Fordow is gone.’ इसके तुरंत बाद उन्होंने मिडिल ईस्ट से अमेरिकी नागरिकों को निकालने के आदेश दिए। अमेरिका ने लेबनान, सीरिया, कतर और जॉर्डन में दूतावासों के ज़रिए इमरजेंसी एडवाइजरी जारी की है।
ईरान का पलटवार : इजराइल पर मिसाइलों की बारिश, तेल अवीव में सायरन
ईरान ने अमेरिका के हमले का जवाब देते हुए तेल अवीव और अन्य शहरों पर मिसाइलें दागीं। इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने नागरिकों से बंकरों में जाने की अपील की है। इजरायल की सेना ने कहा है कि जवाबी हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक सभी सैन्य लक्ष्यों को नष्ट नहीं कर दिया जाता।
ईरान की चेतावनी : युद्ध शुरू हो चुका है, जहां देखो मारो
ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने बयान जारी कर कहा है कि, ‘हमने उन जगहों की पहचान कर ली है, जहां से हमला हुआ। अब युद्ध शुरू हो चुका है’। खामेनेई के सलाहकार ने अमेरिकी नौसेना पर हमला करने और हॉर्मुज़ जलडमरूमध्य को बंद करने की चेतावनी दी है।
UNSC में आपात बैठक : पाकिस्तान, चीन और रूस ईरान के समर्थन में
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आपात बैठक बुलाई गई है, जिसे ईरान के अनुरोध पर पाकिस्तान, चीन और रूस का समर्थन प्राप्त है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने अमेरिका पर यूएन चार्टर के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
चीन और रूस की तीखी प्रतिक्रिया : अमेरिका ने खोला ‘पैंडोरा बॉक्स’
UNSC बैठक में रूस ने कहा कि अमेरिका ने ऐसा कदम उठाया है जो विश्व स्थिरता को संकट में डाल सकता है। चीन ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए युद्धविराम की मांग की और कहा कि हालात अब नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं।
पाकिस्तान ने अमेरिका की कार्रवाई को बताया अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन
पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत असीम इफ्तिखार अहमद ने अमेरिका के हमले की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान इस संकट की घड़ी में ईरान के साथ खड़ा है और यह हमला संप्रभुता के खिलाफ सीधा आक्रमण है।
भारत ने शुरू किया ‘ऑपरेशन सिंधु’, 1713 भारतीयों की वापसी
भारत ने ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान में फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालना शुरू कर दिया है। 8वीं फ्लाइट दिल्ली पहुंच चुकी है, जिसमें 285 भारतीय सवार थे। अब तक कुल 1,713 भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है।
विदेशों में रहने वाले अमेरिकी नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी
अमेरिका के विदेश विभाग ने अपने नागरिकों के लिए नया सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में कहा गया है कि ईरान-इजराइल युद्ध के कारण पश्चिम एशिया में यात्रा में रुकावट और एयरस्पेस बंद होने की आशंका है। इसके साथ ही प्रदर्शन की घटनाएं भी बढ़ सकती हैं।
UN में ईरान का आरोप : अमेरिका इजरायल के झूठे नैरेटिव में फंस गया
UNSC में ईरान के प्रतिनिधि ने अमेरिका पर ‘मनगढ़ंत बहाने’ से हमला करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इजरायल का दावा कि ईरान परमाणु हथियार बना रहा है, एक ‘झूठा और भ्रामक नैरेटिव’ है और अमेरिका उसमें फंस गया।