Home » अब इजरायल ने किया एयर अटैक, लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर ढेर

अब इजरायल ने किया एयर अटैक, लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर ढेर

by The Photon News Desk
Israil Air Attack
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

तेल अवीव/ Israil Air Attack:  ईरान और इजरायल के युद्ध ने एक नया और भीषण रूप ले लिया है। ईरान के इजरायल पर हमला करने के कुछ ही दिनों बाद इजरायल ने भी देर रात मंगलवार को लेबनान में हवाई हमला कर अपना प्रतिशोध लिया है।

इस हवाई हमले में हिजबुल्लाह के शीर्ष कमांडरों को मार गिराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के इस हवाई हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर युसूफ बाज के भी मारे जाने की खबर है।

Israil Air Attack: सही समय पर जवाब देने की कही थी बात

ईरान के इजरायल पर हमले के बाद से ही दोनों देश के सर्वोच्च नेता एक्शन में आ गए थे। दोनों के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कुछ दिन पहले ही ईरान के हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के हमले का बदला लेने के लिए कसम भी खाई थी।

इजरायल के प्रधानमंत्री ने बुलाई आपात बैठक

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पांच सदस्यों की युद्ध कैबिनेट की एक आपात बैठक में इस हमले का जवाब देने की तैयारी की बात कही थी। बिल्कुल सोची-समझी रणनीति के तहत इजरायल ने ईरान पर यह जवाबी कार्रवाई की है।

अमेरिका को दी थी चेतावनी

ईरान ने अमेरिका को इस युद्ध से दूर रहने की चेतावनी दी थी। साथ यह भी कहा था कि यदि वह दोनों देश के बीच के विवाद से दूर नहीं रहा, तो इसका अंजाम सही नहीं होगा। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दोनों देश के युद्ध के खिलाफ हैं।

READ ALSO: छत्तीसगढ़ में बीएसएफ के साथ मुठभेड़ में 29 माओवादी मारे गए

Related Articles