टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली : itel A05s स्मार्टफोन लांच होते ही भारत में इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। ग्राहक ऑनलाइन बुकिंग करने के साथ-साथ बाजारों में भी खरीदारी करते नजर आएं। कहा जा सकता है कि पहले दिन ही यह फोन ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहा है।
भारत में लांच होते ही छा गई itel A05s
दरअसल, आईटेल के नए स्मार्टफोन का लांच आईटेल S23+ और P55 5G के ठीक बाद हुआ है, जिनका आईटेल ने कुछ दिन पहले भारत में लांच किया था। नए लांच हुए itel A05s की कीमत भारत में सात हजार रुपये से भी कम है। ऐसे में हर वर्ग के लोग इस फोन को पसंद कर रहे हैं। इससे पूर्व itel भारत में टी-1 प्रो ईयरबड्स लांच किया था। जिसे शुरुआती दिनों में काफी पसंद किया गया था। टी1 प्रो में 10 मिमी बास बूस्ट ड्राइवर हैं और इसमें एनवायरमेंट नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट है। ईयरबड्स में 6 घंटे की बैटरी लाइफ है और इसकी कीमत 849 रुपये है। फिलहाल यह दो कलर ग्रे और डीप ब्लू रंग में मौजूद हैं।
——————-
डिवाइस में यह है खासियत
इस फोन के डिवाइस में कई खासियत आपको देखने को मिलेगा। फोन सस्ता जरूर है लेकिन इसमें कोई चीज की कमी नहीं है। आज के समय के हिसाब से यह फोन
पूरी तरह से परफेक्ट है। डिवाइस में एक आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें एचडी + रिज़ॉल्यूशन है। यह स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
—————–
itel A05s की कीमत कितनी है?
अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो फिलहाल आपके पास सबसे अच्छा विकल्प के रूप में itel A05s मौजूद हैं। इस फोन की कीमत मात्र छह हजार 499 रुपये है। यानी सात हजार रुपये से भी कम। यह फोन सस्ता होने की वजह से छात्र-छात्राएं से लेकर युवा व बड़े लोग भी इसे पसंद कर रहे हैं।
—————-
सबसे अधिक नेबुला ब्लैक की मांग
यह फोन कई रंगों में मौजूद है लेकिन सबसे अधिक नेबुला ब्लैक की मांग है। इसके अलावा मीडो ग्रीन, क्रिस्टल ब्लू और ग्लोरियस ऑरेंज कलर में यह फोन बाजार में मौजूद है। आप जिस कलर के फोन चाहेंगे वह आसानी से मिल जाएगा।
——————–
डुअल-सिम की सुविधा है
सस्ता फोन होने की वजह से आप सोच रहें होंगे कि सिंगल सिम की सुविधा है लेकिन आपको बता दें कि यह महंगी फोन को टक्कर दे रही है। itel A05s में डुअल-सिम की सुविधा है। इसके अलावा 1.6GHz ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर से भी लैस है। डिवाइस में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है। आप इसमें 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट इस्तेमाल कर सकते है। स्मार्टफोन में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें एचडी + रिज़ॉल्यूशन है। इस कारण से इस फोन को काफी अधिक पसंद किया जा रहा है।
————-
स्मार्टफोन में 5एमपी का कैमरा मौजूद
इस फोन में 5MP का कैमरा है जो LED फ्लैश के साथ है। ऐसे में आप अच्छी-अच्छी तस्वीर ले सकते हैं। इतना ही नहीं, इसके माध्यम से आप वीडियो भी बना सकते हैं। यहां तक की आप चाह ले तो शॉर्ट फिल्म की शूटिंग भी हो सकती है। हां, लेकिन आपको कैमरे की जानकारी होनी चाहिए। इस फोन के डिस्प्ले पैनल में वॉटर-ड्रॉप शेप नॉच, स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट और 270 PPI पिक्सल डेंसिटी भी है।
—————-
itel A05s के फीचर्स
यह फोन सस्ता होने के कारण आपके मन में कई तरह के सवाल चलते होंगे। आपको लगता होगा कि इसमें कई चीजें नहीं होगी जो आगे चलकर आपको परेशानी में डाल देगी लेकिन ऐसा नहीं है। इस फोन के डिवाइस में कई ऐसी नई चीजें है जिसे सुनते ही आप इस फोन को खरीद लेंगे। इस फोन के डिवाइस में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट भी है। डिवाइस 4,000mAh की बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी के लिहाज से, हैंडसेट में 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। ऐसे में अगर आप फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता
है।
READ ALSO : एप्पल फेस्टिव सेल शुरू, इन प्रोडक्ट पर मिलेगा छप्परफाड़ डिस्काउंट