Home » 12GB रैम और 5000 MAH की बैटरी के साथ दुनिया का सबसे सस्ता फोन Itel A70 लॉन्च

12GB रैम और 5000 MAH की बैटरी के साथ दुनिया का सबसे सस्ता फोन Itel A70 लॉन्च

by Rakesh Pandey
Itel A70 Launch
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टेक्नोलॉजी डेस्क : चाइनीज टेक कंपनी itel ने कम बजट में शानदार फीचर्स वाला फोन (Itel A70 Launch) खरीदने की चाहत रखने वाले यूजर्स को सौगात दी है। कंपनी ने 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। न्यूली लॉन्च्ड फोन को Field Green, Azure Blue, Brilliant Gold, Starlish Black कलर्स में उपलब्ध करवाया गया है।

Itel A70 के स्पेसिफिकेशन्स

Itel A70 स्मार्टफोन 256GB स्टोरेज वाला भारत का पहला स्मार्टफोन होगा। बता दें कि स्मार्टफोन में ज्यादा ऐप इस्तेमाल होने की वजह से ज्यादा रैम और स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ी है। लेकिन, रैम और स्टोरेज के बढ़ने के साथ कीमत में भारी इजाफा देखने को मिलता है। ऐसे में itel A70 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। itel A70 स्मार्टफोन 12GB रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। आइटेल ए70 स्मार्टफोन एक 6.6 इंच के एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका 720 × 1612 पिक्सल रेजल्यूशन है।

Itel A70 Launch

इस स्क्रीन की 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट है, जो उच्च गुणवत्ता और विविधता के साथ वीडियो और चित्रों को प्रदर्शित करती है। आइटेल ए70 स्मार्टफोन का प्रोसेसिंग सेगमेंट में यूनिसोक टी603 आक्टाकोर प्रोसेसर से सुसज्जित है, जो उच्च दक्षता और तेजी से काम करने में मदद करता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए पावरवीआर जीइ8322 जीपीयू है, जो उपयोगकर्ताओं को सुचारू रूप से गेमिंग और मल्टीमीडिया एप्लिकेशन्स का अनुभव करने में मदद करता है।

Itel A70 Launch

Itel A70 स्मार्टफोन Android 13 ‘Go’ एडिशन के साथ लॉन्च हुआ है, जिसका मतलब है कि यह एंड्रॉयड ओपरेटिंग सिस्टम के नवीनतम संस्करण के साथ आता है। एंड्रॉयड गो एडिशन की विशेषता यह है कि यह गूगल ऐप्स को कम डेटा और कम बैटरी खपत के साथ चलाने की क्षमता रखता है, जो उपयोगकर्ताओं को सुचारू रूप से एक नवीनतम एंड्रॉयड अनुभव प्रदान करता है।

मेमोरी और कैमरा

यह आइटेल स्मार्टफोन मैमोरी फ्यूजन तकनीक से लैस है, जो इसे 8जीबी वचुर्अल रैम की ताकत प्रदान करता है। यह तकनीक 4जीबी फिजिकल रैम को 12जीबी तक बढ़ा देती है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी एआई लेंस दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

पावर बैकअप के लिए itel A70 में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है, जो इसे तगड़ा बैकअप प्रदान करती है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है। यह मोबाइल 3.5mm हेडफोन जैक तथा USB Type-C चार्जिंग पोर्ट सपोर्ट करता है। बताते चलें कि आइटेल ए70 की थिकनेस सिर्फ 8.6एमएम है।

READ ALSO: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खरीदी 2 सीटर जगुआर, जानिए कार की खासियतें और कीमत 

Related Articles