

RANCHI: उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू के नेतृत्व में सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार तथा बाजार शाखा की टीम ने आईटीआई बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई और मौके पर कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए। निरीक्षण के क्रम में उप प्रशासक ने परिसर में फैले कीचड़ और गंदगी पर नाराजगी जताते हुए संबंधित जोनल सुपरवाइजर को तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने संवेदक को स्थल समतलीकरण, गड्ढों में स्टोन डस्ट भरने और जलजमाव की समस्या के त्वरित निवारण का आदेश भी दिया।

एंट्री प्वाइंट के साथ पाथ-वे को करें दुरुस्त
उप प्रशासक ने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरे बस स्टैण्ड परिसर में नियमित झाड़ू लगाने, कूड़ा उठाव और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा एंट्री प्वाइंट के पाथ-वे को दुरुस्त करने को भी कहा गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बस स्टैण्ड क्षेत्र में भविष्य में किए जाने वाले विकास कार्यों पर भी जोर दिया।

यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई अन्य कार्यों के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया। जिसमें यात्री शेड का जीर्णोद्धार, पब्लिक पाथवे का निर्माण और पेवर ब्लॉक लगाना, सार्वजनिक शौचालय और प्याऊ का निर्माण, बस स्टैण्ड परिसर में पीसीसी रोड निर्माण के अलावा पौधारोपण कार्य कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जोनल सुपरवाइजर समेत अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि दिए गए निर्देशों का शीघ्र पालन किया जाएगा जिससे बस स्टैण्ड आने-जाने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

READ ALSO: RANCHI NEWS: श्री श्याम मंडल का 58वां वार्षिक महोत्सव, शोभा यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
