Home » JAC 8th and 9th Board Exam 2025 : जैक बोर्ड की आठवीं और नौवीं की परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें क्या है शेड्यूल

JAC 8th and 9th Board Exam 2025 : जैक बोर्ड की आठवीं और नौवीं की परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें क्या है शेड्यूल

नौवीं बोर्ड परीक्षा में भी OMR शीट पर आधारित 40 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए 10 अंक का आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा।

by Anurag Ranjan
JAC 8th and 9th Board Exam 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आगामी 8वीं और 9वीं बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार, 8वीं की बोर्ड परीक्षा 28 जनवरी को और 9वीं की बोर्ड परीक्षा 29 और 30 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

आठवीं की बोर्ड परीक्षा का समय और पैटर्न

आठवीं बोर्ड परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में सुबह 9.45 बजे से 1 बजे तक हिंदी, अंग्रेजी और अतिरिक्त भाषा विषयों में से किसी एक की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी, जिसमें गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के विषयों की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा OMR शीट पर आधारित होगी, जिसमें 50 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा, 100 अंक का आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा।

नौवीं की बोर्ड परीक्षा: ओएमआर आधारित और मूल्यांकन

नौवीं बोर्ड परीक्षा में भी OMR शीट पर आधारित 40 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए 10 अंक का आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। 9वीं की परीक्षा उन केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जहां मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाती है।

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र और एडमिट कार्ड

इस वर्ष, आठवीं और नौवीं की बोर्ड परीक्षा में 50 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इनमें से 26 हजार आठवीं और 24 हजार छात्र-छात्राएं नौवीं की परीक्षा में शामिल होंगे। जैक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से परीक्षा की तैयारी में जुटने को कहा है। एडमिट कार्ड 18 जनवरी से जैक की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। छात्र-छात्राएं स्कूल के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

Read Also: Jharkhand JSSC-CGL Paper Leak Case : सीजीएल पेपर लीक मामले में CID ने जारी किए मोबाइल नंबर व ई-मेल एड्रेस

Related Articles