Home » JAC Board : केंद्राधीक्षकों के साथ डीईओ की बैठक, बोले समय पर तैयारी पूरी करें हर केंद्र पर एक्टिव होनी चाहिए सीसीटीवी कैमरा

JAC Board : केंद्राधीक्षकों के साथ डीईओ की बैठक, बोले समय पर तैयारी पूरी करें हर केंद्र पर एक्टिव होनी चाहिए सीसीटीवी कैमरा

JAC Board : बोर्ड परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी।

by Birendra Ojha
JAC Matric and Intermediate supplementary exam form online
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होने जा रही है। परीक्षा को लेकर सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) और केंद्राधीक्षकों को आवश्यक गाइडलाइन (एसओपी) भेज दी गई है। पूर्वी सिंहभूम जिले में परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में धालभूम अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों के साथ डीईओ मनोज कुमार ने बैठक की। इस बैठक में 44 से अधिक परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक शामिल हुए। डीईओ ने कहा कि परीक्षा शुरू होने में अब अधिक समय नहीं है, ऐसे में सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं।

उन्होंने निर्देश दिया कि जिन परीक्षा केंद्रों पर छात्र संख्या के अनुपात में डेस्क-बेंच की कमी है, वे समीप के ऐसे सरकारी स्कूलों से डेस्क-बेंच प्राप्त कर सकते हैं, जहां परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। इसके साथ ही सभी स्कूलों को परीक्षा से पहले अपने यहां सीसीटीवी कैमरे सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन केंद्रों पर कैमरे नहीं लगे हैं, वहां शीघ्र इंस्टॉलेशन कराने को कहा गया है। इसके लिए विभाग की ओर से राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्रों के 200 मीटर दायरे में निषेधाज्ञा:

बोर्ड परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इस अवधि में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के अलावा किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन सहित किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लाना या उनका उपयोग करना पूरी तरह वर्जित रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित परीक्षार्थी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, यदि किसी छात्र का एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन गुम हो जाता है या वह घर पर छूट जाता है, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे छात्रों की पहचान उपस्थिति पत्रक में उपलब्ध स्कैन फोटो और रोल शीट के माध्यम से सत्यापित की जाएगी। सत्यापन के बाद उन्हें परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति प्रदान की जाएगी।

यह भी होगा

  • परीक्षा के दौरान जैक द्वारा नियंत्रण‎ कक्ष को एक्टिव किया जाएगा।‎
  • विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर‎ जारी होगा जो परीक्षा‎ समाप्ति तक काम करता रहेगा।
  • ‎इसके लिए दाे पदाधिकारियों की भी‎नियुक्ति की जाएगी।‎
  • स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से ‎30 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र ‎में प्रवेश लेना होगा।‎ प्रश्नपत्रों काे स्टूडेंट्स की‎ मौजूदगी में खोला जाएगा।‎
  • स्टूडेंट्स को परीक्षा कक्ष में 15 ‎मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न‎ पत्र पढ़ने व समझने के लिए दिया ‎जाएगा।‎
  • दिव्यांग स्टूडेंट्स जो स्वयं ‎लिखने में असमर्थ हैं, उनको‎ अनुरोध पर श्रुति लेखक उपलब्ध‎ कराया जाएगा।‎

Read Also: RANCHI EDUCATION NEWS: आजसू छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपीएमयू के कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांग

Related Articles

Leave a Comment