Home » धनबाद जेल में छापामारी एक दर्जन कैदियों से हुई पूछताछ, संवेदनशील स्थलों पर किए गए सर्च

धनबाद जेल में छापामारी एक दर्जन कैदियों से हुई पूछताछ, संवेदनशील स्थलों पर किए गए सर्च

by The Photon News Desk
JAIL RAID
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में हुई हत्या के बाद लगातार छापेमारी जारी है। घटना के बाद से ही धनबाद मंडल कारा का काफी संवेदनशील माना जा रहा है। हाटवर जेल के अधीक्षक बेसरा निशांत राबर्ट को धनबाद जेल का अधीक्षक बनाए जाने की अधिसूचना जारी होने के बाद भी उनके द्वारा इंकार किए जाने से मामला और गर्मा गया है। सोमवार को उपयुक्त वरुण रंजन के नेतृत्व में धनबाद जेल में छापामारी अभियान शुरू की गई।

JAIL RAID : धनबाद जेल में छापामारी एक दर्जन कैदियों से हुई पूछताछ

बताया जाता है कि कैदी वार्ड की तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही बंदियों से भी पूछताछ की जा रही है। करीब दो दर्जन खूंखार कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की कवायत भी चल रही है। पिछले दिनों धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से ही धनबाद मंडल(JAIL RAID) कर काफी चर्चा में आ गया है धनबाद जेल काफी संबंधित सेल है। छापामारी में एसपी सिटी एसडीओ उदय रजक सहित अन्य अधिकारी शा मिल हैं।

JAIL RAID

बताया जाता है कि गृह विभाग की भी टीम पहुंची हुई है और जय से संबंधित सारे मामलों की जानकारी ले रही है। धनबाद जेल में पिस्टल मिलने की घटना के बाद से ही सुर्खियों में है।

JAIL RAID एक दर्जन से अधिक अधिकारियों एवं सुरक्षा में तैनात लोगों को जांच के दायरे में लाया गया है। साथी जेल अधीक्षक तक को भी निलंबित कर दिए गए हैं। जेल आईजी उमाशंकर सिंह लगातार अपने नेतृत्व में जय पर नजर बनाए हुए हैं।

READ ALSO : Bihar के छपरा में RLJD के छात्र नेता को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

Related Articles