Home » Jain Sadhvis Khunti Visit : जैन साध्वियों का दल पहुंचा खूंटी, भव्य स्वागत व धार्मिक आयोजन

Jain Sadhvis Khunti Visit : जैन साध्वियों का दल पहुंचा खूंटी, भव्य स्वागत व धार्मिक आयोजन

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : बुधवार को जैन साध्वियों के 15 सदस्यीय दल ने खूंटी का दौरा किया, जहां उनका स्वागत जोश और धूमधाम से किया गया। खूंटी पहुंचते ही जैन समाज के लोगों ने बैंड बाजा के साथ उनका स्वागत किया और रास्तेभर जयकारे लगाते हुए उन्हें श्रद्धा से स्वागत किया। शोभा यात्रा के रूप में उनका स्वागत करते हुए जैन समाज के महिला-पुरुष खुशी से झूमते रहे। सबसे पीछे सजी-संवरे वाहन में साध्वियों का दल चल रहा था, और जैन समाज के लोग उनके पद प्रक्षालन और आरती उतारते हुए साथ चल रहे थे।

धार्मिक आयोजन और प्रवचन

शोभा यात्रा के बाद जैन साध्वियों का दल खूंटी के प्रमुख जैन मंदिर पहुंचा, जहां एक सुंदर धार्मिक आयोजन हुआ। अपराह्न में माताजी का प्रवचन हुआ, जो सभी उपस्थित भक्तों के लिए अत्यधिक प्रेरणादायक रहा। संध्या 6 बजे जैन समाज के सदस्यों ने माताजी की आरती उतारी, जिसमें पूरी जैन समाज की भागीदारी रही। इस दौरान छोटे बच्चों ने धार्मिक नाटक भी प्रस्तुत किया, जो दर्शकों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना।

समाज के योगदान से सफल आयोजन

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में जैन समाज के प्रमुख सदस्य शेखर चंद जैन (अध्यक्ष), श्रीपाल चंद जैन (उपाध्यक्ष), रमेश जैन (सचिव), प्रकाश जैन (सह सचिव) और अरविंद जैन (कोषाध्यक्ष) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके सहयोग से यह कार्यक्रम शानदार तरीके से संपन्न हुआ।

खूंटी में यात्रा का समापन और अगला गंतव्य

यह 15 सदस्यीय जैन साध्वियों का दल कोलकाता से पैदल यात्रा करते हुए खूंटी पहुंचा था। इसके पहले, उन्होंने उलिडीह में रात का विश्राम किया। खूंटी में होने के बाद यह दल अगले दिन इंदौर के लिए रवाना होगा, जहां उनके द्वारा अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles