Home » दिन में छाया अंधेरा, बारिश से मौसम हुआ सुहाना, एमजीएम पानी-पानी

दिन में छाया अंधेरा, बारिश से मौसम हुआ सुहाना, एमजीएम पानी-पानी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अगले छह दिनों तक वर्षा होने की संभावना, जगह-जगह पर पानी का हुआ जमाव

जमशेदपुर : Jamahedpur weather : शहर का मौसम लगातार बदल रहा है। बुधवार को उमसभरी गर्मी के बीच शाम में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया। बुधवार को दिन में कड़ी धूप रही लेकिन दोपहर तीन बजे के बाद आसमान में बादल छाने लगे। वहीं, अगले एक घंटे के अंदर दिन में ही अंधेरा छा गया। उसके कुछ ही देर के बाद तेज वर्षा शुरू हुई तो करीब 45 मिनट तक जारी रहा। इससे शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पानी का जमाव हो गया, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में भी पानी घुस गया, जिससे अस्पताल

पानी-पानी हो गया। शिशु रोग विभाग के समीप घुटने के ऊपर तक पानी भर आया। इससे मरीजों की खड़ी गाड़ियां डूब गई। वहीं, मरीजों के साथ-साथ चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का भी आना-जाना बंद हो गया। इसके बाद जब बारिश कम हुई तो किसी तरह से पानी बाहर निकाला गया। भारती मौसम विभाग के अनुसार, अगले छह दिनों तक जमशेदपुर में वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवा भी चलेगी, जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर हो सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 38.2 व नियुन्तम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया।

Jamahedpur weather :

Jamshedpur weather: न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

अगले छह दिनों का संभावित तापमान (डिग्री सेल्सियस)

तिथि : न्यूनतम : अधिकतम

23 मई : 28.0 : 40.0

24 मई : 26.0 : 36.0

25 मई : 26.0 : 36.0

26 मई : 26.0 : 37.0

27 मई : 26.0 : 37.0

28 मई : 26.0 : 36.0

Jamahedpur weather :

Related Articles