Home » Jamshedpur teacher appointment : जमशेदपुर में गणित और विज्ञान के 50 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, 15 दिन में होगी पदस्थापन

Jamshedpur teacher appointment : जमशेदपुर में गणित और विज्ञान के 50 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, 15 दिन में होगी पदस्थापन

उपायुक्त ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि यह आप सभी के जीवन का नया अध्याय है।

by Reeta Rai Sagar
Jamshedpur teacher appointment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले में मंगलवार को सहायक आचार्य परीक्षा में सफल गणित और विज्ञान विषय के 50 अभ्यर्थियों को उपयुक्त कार्यालय में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, डीडीसी नागेंद्र पासवान, एडीएम भागीरथ प्रसाद और जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडे मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि यह आप सभी के जीवन का नया अध्याय है। अब आप पर शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में कई महिला अभ्यर्थियों के पति और बच्चे भी मौजूद थे, जिन्होंने नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उन्हें खुशी से गले लगाया।

गणित और विज्ञान की शिक्षा को मिलेगा नया आयाम

इन नए नियुक्त शिक्षक कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को गणित और विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषय पढ़ाएंगे। इससे जिले में शिक्षा स्तर में निश्चित रूप से सुधार होगा। जानकारी के अनुसार, जिले को कुल 86 शिक्षक मिले हैं, जिनमें से 50 को जमशेदपुर में नियुक्तिपत्र दिया गया, 5 को रांची में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र सौंपा, जबकि बाकी 31 अभ्यर्थियों को बाद में नियुक्तिपत्र प्रदान किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडे ने कहा कि इन शिक्षकों के आने से सरकारी विद्यालयों में गणित और विज्ञान विषयों की कमी दूर होगी और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी।

रांची में मुख्यमंत्री ने दिया नियुक्ति पत्र

रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित विशेष समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान पूर्वी सिंहभूम जिले के 5 शिक्षक भी शामिल थे।

15 दिनों में पूरी होगी पदस्थापन की प्रक्रिया

नियुक्ति पत्र वितरण के बाद अब पदस्थापन की प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा विभाग के अनुसार, पहले चरण में इन शिक्षकों को एकल विद्यालयों में भेजा जाएगा, क्योंकि जिले में 250 से अधिक ऐसे स्कूल हैं जो अभी तक एक ही शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। इसके बाद छात्र-शिक्षक अनुपात को आधार बनाकर पदस्थापन किया जाएगा।

पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और इसे 15 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, भाषा और सोशल साइंस विषय के शिक्षकों को विभागीय निर्देश के अनुसार जल्द ही नियुक्तिपत्र दिए जाएंगे।

Also Read: Jamshedpur News : घाटशिला उपचुनाव की तैयारी शुरू,वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने 17 सितंबर तक करें आवेदन

Related Articles

Leave a Comment